एलआईसी कितना ब्याज देती है यह सवाल अक्सर दिमाग में पैदा होता है, जब लोग नई पॉलिसी लेते हैं। इसका उत्तर जानना उनका अधिकार भी है कि, जहाँ हमने निवेश किया है उसका रिटर्न क्या मिलेगा।
जब आप बैंक में अपना पैसा जमा करते हैं तो आपको पता रहता है कि, बैंक कितना ब्याज दे रही है।
समय-समय पर RBI बैंक के ब्याज दर को रेगुलेट भी करती है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, RBI का कंट्रोल LIC पर नहीं होता है।
वह LIC सम्बंधित चीजों पर हस्तक्षेप नहीं कर सकती है। तो फिर हम कैसे जानेगें कि, एलआईसी कितना ब्याज देती है ? इसका उत्तर इसी पोस्ट में मिलने वाला है।
एलआईसी कितना ब्याज देती है ?
जैसा कि अभी आपने जाना कि LIC को RBI कंट्रोल नहीं करती है तो इससे संबंधित चीजों का निर्धारण कौन करता है ?
इसका उत्तर है LIC और अन्य सभी बीमा कंपनियों को रेगुलेट IRDAI करती है, किन्तु ग्राहक को कितना रिटर्न मिलेगा यह LIC ही निर्धारित करती है।
अब इसका उत्तर कि, एलआईसी कितना ब्याज देती है तो हम बता दें कि, LIC ब्याज नहीं देती है बल्कि LIC ग्राहक को बोनस और फाइनल एडिशन बोनस देती है, कुछ पालिसी में लॉयल्टी एडिशन भी दिया जाता है। कुल मिलाकर यह सब एक प्रकार के बोनस ही होते हैं जो lic हमें पॉलिसी के भागीदारी के तौर पर देती है।

औसत बोनस की बात करें तो lic हमें प्रति हजार पर 40 से 70 रूपये का बोनस प्रदान करती है। अगर आप इसी को ब्याज के रूप में देखें तो यह सवाल कि एलआईसी कितना ब्याज देती है तो इसका यह जवाब होगा कि LIC अपने पॉलिसीधारक को 4 से 7 प्रतिशत का ब्याज देती है।
शायद एक प्रश्न और आपके दिमाग में उत्पन्न हुआ हो कि, बोनस और ब्याज में क्या अंतर है।
बोनस और ब्याज में अन्तर
सबसे पहला अंतर है कि, ब्याज निवेश के पहले निर्धारित होता है और बोनस वित्तीय वर्ष के बाद, इसी वजह से जब आप कभी बीमा पॉलिसी लेते हैं कोई भी सही-सही ये नहीं बता पाता कि, कितना रिटर्न मिलेगा।
बोनस किसी भी कंपनी के लाभ प्राप्त होने के बाद दिया जाता है।
अधिक जानें : एलआईसी में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा , क्रेडिट कार्ड
इसके अलावा एलआईसी में आपको FAB भी प्राप्त होता है। जब आप ज्यादा अवधि कि पॉलिसी लेते हैं तब आपको FAB दिया जाता है।
आपकी जानकारी हेतु बता दें कि जब आपकी पॉलिसी 15 वर्ष या उससे ज्यादा चल जाती है तब आपको फाइनल एडिशन बोनस (fab) दिया जाता है।
अब आपको इसकी जानकारी हो गयी होगी कि, पॉलिसी पर एलआईसी कितना ब्याज देती है।