मैच्चोरिटी के बाद एलआईसी का पैसा कैसे निकाले यह लोगों के समझ में नहीं आता है। खासकर जब उनका सम्पर्क LIC एजेंट से नहीं होता है। इसलिए आपको इसकी प्रक्रिया जानने की जरूरत है।
अतः आप किसी सम्पर्क को ढूढंने की बजाय खुद ही अपना पैसा LIC से निकाल लें।
एलआईसी का पैसा कैसे निकाले
सबसे पहले आपकी पॉलिसी जिस शाखा में चल रही थी वहाँ पर जाना है। अपने साथ आपको तीन डाक्यूमेंट लेकर जाने हैं।
1 – पहचान पत्र ( आधार या पैन आदि )
2 – वोरिजनल बाण्ड ( पॉलिसी बाण्ड )
3 -कैंसल चेक ( बैंक एकाउंट का प्रूफ ) या खाते की फोटो कॉपी
आपको LIC की शाखा में जाकर एक मैच्चोरिटी फार्म लेकर उसे भरना है, यह फॉर्म भरना आपके लिए आसान रहेगा। आपको उसी फार्म पर एक साथी के हस्ताक्षर चाहिए होगें।
इसके लिए वहाँ मौजूद कोई भी एजेंट या विकास अधिकारी से कह सकते हैं।

एलआईसी का पैसा कैसे निकाले यह सोंच कर अब तक आप भले ही कितना परेशान होते रहें हों। लेकिन जब आप LIC ऑफिस पहुँचेगें तो आपको किसी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।
आपको आधार, कैंसल चेक, पॉलिसी बाण्ड के साथ मैच्चोरिटी का फार्म भर कर LIC में जमा करना है।
अधिक जानें : एलआईसी कितना ब्याज देती है, ये किसी ने नहीं बताया होगा !
इसे जमा करने पर आपको एक रिसीविंग प्राप्त होगी , जिस पर लिखा होगा कि आपने ये डाक्यूमेंट LIC में जमा किया है।
इस प्रक्रिया के बाद एक हफ्ते के भीतर आपका पैसा आके बैंक एकाउंट में पहुँच जायेगा और आपके मोबाइल पर मैसेज भी पहुँच जायेगा। एलआईसी का पैसा कैसे निकाले अब इसकी जानकारी आपको हो चुकी है।
ONLINE एलआईसी का पैसा कैसे निकाले
बहुत से लोग इस फ़िराक में रहते हैं की हम अपना पैसा lic से ऑनलाइन निकाल लेंगे लेकिन ऐसा संभव नहीं है। दो बातें आपको ध्यान रखनी है पहली यह कि आप, कोई भी क्लेम या मेच्योरिटी लेने के लिए आपको lic ऑफिस में डाक्यूमेंट जमा करने होंगे।
दूसरी बात यह की आपको उसी ऑफिस में जाना है जहाँ पर यह पालिसी ली गई हो। भले ही आपने पॉलिसी को ऑनलाइन ख़रीदा हो उसका भी कोई न कोई ऑफिस एड्रेस जरूर होगा।
ध्यान देने वाली बातें
अगर, आपका पॉलिसी बाण्ड खो गया है तो आपको उसकी जगह एफिडेविड लगाना पड़ेगा। इसे आप किसी भी वकील से मिल कर बनवा सकते हैं।
जो बैंक खाता नंबर आप LIC में दे रहे हैं उसका NEFT, LIC में फीड करवाना पड़ता है।
अगर आप पहले कोई पैसा LIC से लें चुके हैं तो आपका NEFT पहले फीड हो चुका होगा।
Meri policy band hoo gai hai kya main paise nikal sakta hoon
यदि आपकी पॉलिसी के शुरुआती 3 सालों का पैसा जमा है, तो आप अपना पॉलिसी नंबर लेकर नजदीकी lic की शाखा में संपर्क करिये।
Maine kitni kiste bar di hai kese pta kre