ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका जो आपको बना देगा सबसे ज्यादा अमीर

ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका उन लोगों के लिए नहीं है, जो बिना कुछ किये सब कुछ हासिल करना चाहते हैं। कई लोग तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की भी जहमत नहीं करेगें और एक अच्छे रिजल्ट की उम्मीद रखेगें।

यहाँ पर मुझे कड़े शब्दों का प्रयोग करना पड़ा क्योंकि ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका पहला यही है कि, आप प्रयास शुरू करें। वास्तविकता यह है कि, आपको कितने भी तरीके पता चल जाये, जब तक आप उस पर अमल नहीं करेगें कोई फायदा नहीं मिलेगा।

आप हमारी इस बात को जरूर मानेगें कि, जब हमारे पास पैसों की कमी होती है, तो कोई रास्ता नजर नहीं आता है, जहाँ से हम पैसा कमा पायें।

वहीं दूसरी तरफ आपने ऐसे कई लोगों को जरूर देखा होगा जो बिना किसी विशेष प्रयास के चारों तरफ से पैसा कमा रहे होते हैं। इसका क्या कारण हो सकता है ?

जब भी कभी आप इस पर विचार करेगें तो आपको लगेगा कि पैसा, पैसों को खींचता है।

लेकिन सच्चाई ये है कि, उन्हें सही तरीका पता होता है, जहाँ से वे पैसे कमाते हैं। यदि आप भी उनका सीक्रेट जानना चाहते हैं तो ध्यान से आगे के लेख को पढ़ते रहें।

ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका

ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका

यदि आप ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका किसी से पूँछेगें तो वह आपको गिने-चुने तरीका ही बतायेगा जैसे आप यूट्यूब चैनल शुरू करें, ऑनलाइन काम शुरू, मार्केटिंग करें आदि।

लेकिन जिस काम से आपकी रुचि नहीं होगी, वह काम भले ही कितना सरल हो, आपको कठिन हो लगेगा।

मैं यह बात जरूर मानता हूँ कि, यदि आप बिना पैसा खर्च किये ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका ढूंढ रहे हैं। तो यूट्यूब आपके एक बेस्ट ऑप्शन होगा जहाँ पर आप वाकई कमाई कर सकते हैं।

और यदि आप पैसा कमाने के लिए शुरुआत में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं तो आपके सामने सैकड़ों विकल्प खुले होगें।

चाहे आप इन्वेस्ट करें या बिना पैसा लगाये कमाई का जरिया बनायें, आपको हर जगह एक तगड़ा कम्पटीशन मिलेगा। उस कम्पटीशन में कैसे आगे निकलना है उसका तरीका भी आप जानेगें।

अभी तक ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका जो मैनें बताया उससे आपने दो बातें सीखीं हैं।

1 – बिना टाले अपने प्लानिंग पर अमल करना।
2 – एक ऐसा रास्ता तलाशना जो आपके मन का हो, चाहे वह ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन।

कम्पटीशन को कैसे कम किया जाय उसे बताने से पहले मैं आपको एक सेठ की कहानी सुनाऊंगा !

सेठ की कहानी

बहुत पुरानी बात है एक शहर में बहुत धनवान सेठ एक हवेली में रहता था और उसकी सेवा में सैकड़ों नौकर-चाकर लगे रहते थे।

एक दिन सेठ की आँखों में दर्द होने लगा। उन्होने बड़े-बड़े डाक्टरों को बुलाकर दिखाया, डाक्टरों ने बताया कि, आपको एक प्रकार का आँख का रोग हो गया है।

जिसका केवल एक ही इलाज है कि, आप केवल हरा रंग ही देखेगें, तो आपकी आँखें सही हो जायेगी अन्यथा आँखों की रोशनी चली जायेगी।
इतना सुनकर सेठ जी बहुत परेशान हुए लेकिन उन्होने डाक्टरों की मान ली।

उन्होने अपने हवेली की दीवारों को हरे रंग से पेंट करवाया। सभी कपड़े, चादरें, पर्दे आदि हरे रंग की माँगवा ली और नौकरों को आदेश दिया कि, मुझे हरे रंग के सिवा कुछ और नहीं दिखना चाहिए।

इतना करने के बाद भी वे जब भी हवेली से बाहर जाते, उन्हें दूसरे रंग भी दिख जाते थे।

इस बात से सेठ जी बहुत परेशान रहने लगे, उन्होंने सोंचा कि, मैं पूरे शहर को कैसे हरा कर सकता हूँ। एक समझदार नौकर उनके मन की व्यथा को समझ गया।

वह सेठ से आकर बोला – मालिक अगर आप बुरा न माने तो मैं एक बात कहना चाहता हूँ। सेठ ने कहा, बताओ !

“अगर आप हरे रंग का चश्मा लगा कर देखें तो आपको सब कुछ हरा ही दिखाई देगा” – नौकर ने जवाब दिया !

सेठ जी सुनकर बहुत खुश हुए और हैरान हुए कि, इतनी छोटी सी बात मेरे दिमाग में क्यों नहीं आयी।

अधिक जानें : पैसा इकट्ठा करने का तरीका जो विदेशों के अमीर लोग अपनाते हैं!

तीसरी बात जो मैं ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका हेतु बता रहा हूँ ,वह यह है कि, अपने दिमाग में नये-नये आइडिया पैदा करते रहना चाहिए।

सेठ की कहानी के पीछे मेरा मकसद यही था कि, आप अपने छोटे से छोटे आइडिया को कभी नजर अंदाज न करें इस बात को सिखाना चाहता था।

ब्लू ओसियन टेक्निक्स

इस टेक्निक्स को आपको तब अपनाना है जब आपको अपने काम में अधिक कम्पटीशन मिले।
आपको उस चीज के पीछे नहीं भागना है जहाँ सब लोग भाग रहे हों बल्कि आप वो रास्ता चुने जो न के बराबर या कम लोग चुनते हों।

इस बात को आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं – जब भी कोई खाने का बिजनेस करना चाहता, वह हमेशा रेस्टोरेंट ही खोलता था, लेकिन जोमैटो या स्विग्गी ने बीच का रास्ता अपनाया और वे लोगों के घर खाना पहुँचाना लगे।

जब आप ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका तलाश कर रहे हैं तो, इसी प्रकार के तमाम उदाहरण आप खुद ही ढूंढ पायेंगे।

निष्कर्ष

ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका अगर आप नहीं समझ पायें तो मैं शार्ट में बताना चाहूंगा कि, आप कोई भी काम करेगें, आपका पैसा मिलेगा लेकिन जो काम आपको ठंग से आता हो, उसे करने से आपको बहुत पैसा और खुशी दोनों मिलेगी।

मैं आपके स्वभाव को नहीं जानता कि, आप किस प्रकार के कार्य में कुशल हैं। अतः मैनें 4 तरीके बतायें हैं जो बेस्ट ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका साबित होगें।

1 thought on “ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका जो आपको बना देगा सबसे ज्यादा अमीर”

Leave a Comment