ईपीएफ न्यूनतम पेंशन 5000 रुपये तक बढ़ेगी या उससे भी ज्यादा, ऐसी खबरें आपने भी सुनी होगी ! इन बातों में कितनी सच्चाई है इसे जानना आपके लिए जरूरी है।
पिछले कुछ वर्षों में EPFO की कई बैठकें हुई हैं और उसी के बाद इस प्रकार की न्यूज निकल कर आती है। इसमें कहा जाता है कि, अब ईपीएफ न्यूनतम पेंशन 5000 या 7500 रुपये होने वाली है।
कई-कई बार तो EPF पेंशन 9000 रुपये हो जायेगी ऐसी खबर मिलती है लेकिन वास्तव में अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है ! तो क्या अब आपको निराश होने की जरूरत है ?
मेरा जवाब है बिल्कुल नहीं !
इसके पीछे कई वजहें हैं जिन्हें मैं आपको बताऊँगा, लेकिन पहले आप खबरों की सच्चाई समझ लीजिये।
इस खबर में सच्चाई है कि, भारत सरकार और श्रम मंत्रायल इस बात की मंशा बना चुके हैं कि, ईपीएफ न्यूनतम पेंशन को बढ़ाया जाए। इसकी पुष्टि प्रधानमंत्री जी के कुछ भाषणों से मिले संकेत के आधार पर की जा सकती है। इसके अलावा इस बात की माँग चल रही थी कि पेंशन को पूरी सैलरी के आधार पर कैलकुलेट किया जाए, इस विषय पर लोग कोर्ट के फैसले का इन्तजार कर रहे थे। यदि ऐसा होता है तो स्वतः ही आपकी पेंशन बढ़ जायेगी।

और दूसरी बात यह भी सच है कि, पिछले दो वर्षों में EPFO की कई बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक ईपीएफ न्यूनतम पेंशन 5000 रुपये करने की कोई खबर नहीं आयी है।
ईपीएफ न्यूनतम पेंशन 5000 की सच्चाई
पिछले 2 वर्षों से भी ज्यादा समय से पूरा देश कोविड की मार झेल रहा है। कई लोगों की नौकरियाँ गयी और कई लोगों का रोजगार बंद हुआ।
इस समस्या के चलते कुछ संगठन ने इस बात की मांग रखी कि, ईपीएफ न्यूनतम पेंशन को 5000 रुपये कर दिया जाय। लेकिन कुछ और संगठन पिछले कई बरस से इसकी माँग कर रहे थे तथा कोविड के साथ इसमें और तेजी आ गई थी।
ईपीएफ क्या होता है ?
यदि आप नौकरी पेशा हैं तो हर महीने आपका 12 प्रतिशत वेतन PF खाते में जमा होता है। और इतना ही पैसा आपकी कंपनी या संस्था की तरफ से भी इसी खाते में जमा किया जाता है। इसका लाभ आपको फंड और पेंशन के तौर पर रिटायरमेंट के बाद मिलता है।
अधिक जानें : क्या 5 लाख तक आयकर रिटर्न फाइल करने की जरूरत है ?
वास्तव में PF में सैलरी की अधिकतम सीमा 1500 रुपये है इस प्रकार से पेंशन फंड में हर महीने बहुत कम पैसे जमा हो पाते हैं।
इसलिए लोगों अच्छे भविष्य की तलाश में अच्छे पेंशन की माँग कर रहे हैं।
निष्कर्ष
अभी हल ही में यह खबर सुनने में आ रही कि, EPFO एक नई पेंशन स्कीम लाने की योजना बना रहा है। इस योजना में फिक्सड पेंशन राशि चुनने का मौका मिल सकता है। तथा इसमें सेल्फ इम्लाई और प्राइवेट कर्मचारी भी शामिल हो पायेगें।
इसमें स्कीम के हिसाब से आपका पैसा कटेगा।