आयकर रिटर्न किसे भरना है यह जानना आपके लिए जरूरी है क्योंकि सरकार ने 21 अप्रैल 2022 से नियम में कुछ बदलाव किये हैं। इस बदलाव से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों का दायरा बढ़ा है।
यदि आप अभी तक ITR फाइल नहीं करते थे तो आपके जानना और भी जरूरी है कि, आयकर रिटर्न किसे भरना है !
आयकर रिटर्न के नियम
आयकर रिटर्न किसे भरना है इसका सीधा उत्तर है कि, यदि आपकी सालाना इनकम 2.5 लाख रुपये से ज्यादा है, और आपकी उम्र 60 वर्ष से कम है तो आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरना पड़ेगा।
यदि आपकी उम्र 60 वर्ष से 80 वर्ष के बीच में है तथा 3 लाख रुपये सालाना या इससे ऊपर इनकम होने पर आयकर रिटर्न फाइल करना जरूरी है।
इसके अलावा 80 वर्ष के ऊपर लोगों को ITR फाइल करने की तभी जरूरत है जब उनकी इनकम 5 लाख या उससे अधिक हो।
आयकर रिटर्न फाइल करने के लिए अभी तक यह नियम था, जिसमें सरकार ने कोई बदलाव नहीं किया है। किन्तु अप्रैल 2022 में सरकार, चार ऐसे नये नियम लागू कर चुकी है, जिससे 2.5 लाख रुपये से कम आय वालो के लिए भी itr फाइल करना जरूरी हो गया है।
आप ये जान लीजिये कि कहीं आप भी इसके अंतर्गत न आते हों।

अब आयकर रिटर्न किसे भरना है ?
यदि आपका भी कोई बिजनेस है जिसका टर्न ओवर 60 लाख से अधिक है। भले ही पूरे वित्तीय वर्ष में व्यवसाय से इनकम अथवा लाभ 2.5 लाख से कम रहा हो, उसके लिए आयकर रिटर्न फाइल करना अब जरूरी हो गया है।
दूसरा बदलाव यह है कि, यदि आपका TDS किसी एक वित्तीय वर्ष में 25000 रुपये से ज्यादा कट रहा है तो आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना जरूरी होगा।
तीसरा बदलाव यह है कि, यदि आपके सेविंग अकाउंट में किसी वर्ष में 50 लाख रुपये से अधिक जमा हुआ है। भले ही ये रुपये आपके इनकम के न हों तब भी आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना पड़ेगा।
अधिक जानें : पीपीएफ अकाउंट के नुकसान जानने के बाद ही आप ले पाएंगे निवेश का फैसला
चौथा नियम आया है कि यदि आप प्रोफेशनल हैं और कमाई 10 लाख से अधिक है तो ITR फाइल करना जरूरी होगा।
आयकर रिटर्न न फाइल करने पर क्या होगा ?
यदि आप इन चार कटेगरी के अंतर्गत आते हैं या 2.5 लाख से अधिक इनकम है तब भी आप समय पर आयकर रिटर्न फाइल नहीं करते हैं आपको पेनाल्टी देनी पड़ सकती है।
सेक्सन 234(f) के तहत, समय पर रिटर्न फाइल न करने पर 5000 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है।
निष्कर्ष
आयकर रिटर्न किसे भरना है, इस बात की जानकारी आपको हो गयी है। भले ही आपकी इनकम कितनी भी हो आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरना चाहिए।