आधार कार्ड लोन 50000 रुपये तक पाएं घर बैठे सिर्फ 10 मिनट में / सही जानकारी

आधार कार्ड लोन 50000 रुपये तक आप घर बैठे बहुत आसानी से पा सकते हैं आपको केवल मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड करना है और अपना बैंक एकाउंट ऐप के साथ साझा करना है।

इस तरीके के विज्ञापन आपको सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्ट्राग्राम या फिर यूट्यूब पर देखने को मिल जाता होगा।

इस विज्ञापन के पीछे कितनी सच्चाई होती है इसे जाने बिना भोले-भाले लोग इनके झांसे में आ जाते हैं उन्हें लगता है कि, उनको आधार कार्ड लोन 50000 रुपये तक, केवल ऐप डाउनलोड करने से ही उनको मिल जायेंगे।

इस पोस्ट में हम आपको इसकी सच्चाई बताने वाले है कि, क्या केवल अपना आधार नम्बर देने से ही आपको लाखों तक का लोन मिल जायेगा।

आधार कार्ड लोन 50000 रुपये का सच

सभी बैंकों और वित्तीय संस्थाओं का यही मकसद होता है कि, वे अधिक से अधिक लोगों को लोन प्रदान करें जिससे उन्हें ज्यादा लाभ प्राप्त हो।

आधार कार्ड लोन 50000

दिये गये लोन पर, जो ब्याज बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं को प्राप्त होता है यही इनका असली प्रॉफिट होता है। इस तरीके का बिजनेस मॉडल सैकड़ों साल से चलता आ रहा है और आज भी सफलता पूर्वक चल रहा है।

एक नादान व्यक्ति भी इस बात को आसानी से समझ सकता है कि, बिना किसी गारंटी के कभी कोई संस्था आपको लोन नहीं प्रदान करेगी।

जब तक संस्था पूरी तरह जाँच पड़ताल न कर ले और उसे विश्वास न हो जाये कि सामने वाला लोन चुकाने में सक्षम है, तब तक कोई संस्था लोन नहीं प्रदान करती है।

आधार कार्ड आपकी कोई संपत्ति नहीं है बल्कि एक दस्तावेज है जो कि, लोन लेते हुए मांगा जाता है।

आप खुद सोंचिये, कि कोई केवल आपके आधार नंबर देने से आपको लोन दे देगा। मान लीजिये कि कोई अनजान व्यक्ति आपको, अपना आधार नंबर देकर आपसे 100 रूपये मांगे तो क्या आप उसे दे देंगे ?

आधार कार्ड लोन 50000 रुपये

कुछ ऐप जैसे मोबिक विक, धानी, नीरा आदि ऐप आपको लोन देते हैं लेकिन कोई भी ऐप केवल आपके आधार नंबर पर लोन दे ऐसा संभव नहीं है।

यह बात मैं मानता हूँ कि, लोन की सारी प्रक्रिया पेपर लेस और ऑनलाइन हो गयी है। और सारे बैंकों ने अपने ऐप और वेबसाइट को लॉन्च किया है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन सारी प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।

अधिक जाने : जीवन आनंद बीमा पर लोन कैसे लें ? जानें पूरी प्रक्रिया , क्रिप्टो करेंसी

ध्यान रखिये कि, जब तक आप किसी बैंक या वित्तीय संस्था के सामने कोई गारंटी नहीं रखते हैं कोई भी आपको लोन नहीं देगा देगा भले ही आपके पास 10 आधार कार्ड हों, तो भला ये ऐप आपको लोन देने का दावा कैसे कर सकती है इसे हम बताते हैं।

1 – वैसे ये ऐप आपका सिबिल स्कोर देखती हैं अगर कोई ऐप पर्याप्त डाक्यूमेंट न ले और बड़ा लोन देने का वादा करे तो आप सावधान हो जायें क्योंकि वह ऐप आपको लोन भी नहीं देगी और आपका सेंसटिव डाटा भी चुरा लेगी।

2 – कुछ ऐप लोन देती हैं लेकिन उसका उपयोग आप केवल रिचार्ज या उनके स्टोर पर सामान खरीदने के लिए कर सकते हैं। और बाद में आपको ज्यादा अमाउंट उन्हें चुकाना पड़ता है।

Leave a Comment