सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट कौन सा है ? जानिए फाइनेंशियल पंडित की राय

सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट कौन सा है, इसके सही निर्णय पर पहुँचाना आपके लिए कठिन होता है। क्योंकि आपके सामने तमाम विकल्प मौजूद होते हैं जहाँ पर आपको दिन-रात निवेश करने के लिए प्रेरित किया जाता है।

इसका सबसे बड़ा माध्यम सोशल मीडिया ( फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, यूट्यूब आदि ) होता है जो आपको म्यूचुयल फंड, टर्म इंश्योरेंस रियल स्टेट आदि का ऐड दिखाता रहता है।

इसके अलावा यदि आप जानकारी करें तो 50 से भी ज्यादा इन्वेस्मेंट के अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देगें।

जब आपके सामने इतने सारे ऑप्शन मौजूद हों, तो कहाँ पर इन्वेस्मेंट करना सही रहेगा यह समझ नहीं आता।

आज मैं आपकी इसी समस्या को सुलझाने वाला हूँ जिससे यह पता चल जायेगा कि, आपके लिए सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट कौन सा है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इस लेख में फाइनेंशियल के बड़े जानकारों की राय भी शामिल है।

फाइनेंशियल गोल

सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट कौन सा है इसे समझने के लिए आपको सबसे पहले के फाइनेंशियल गोल निर्धारित करना होगा।

फाइनेंशियल गोल से मेरा मतलब है कि, आप अपनी बचत और निवेश के जरिये कितना बड़ा लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं। या भविष्य में अपने पास कितने पैसे देखना चाहते हैं यह आपको पहले ही तय करना होगा।

लक्ष्य कितना भी बड़ा हो अगर सही रास्ता पता चल जाय तो इंसान कुछ भी हासिल कर लेगा।

आपको किस रास्ते पर चल कर अपना गोल हासिल करना है। इसकी जानकारी आपको फाइनेंशियल पिरामिड के माध्यम से होगी।

सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट कौन सा है

फाइनेंशियल पिरामिड

जिस प्रकार से आपके खाने की थाली होती है जिसमें तरह-तरह के व्यंजन मौजूद रहते हैं। ठीक उसी प्रकार से फाइनेंशियल पिरामिड में इन्वेस्मेंट के साधन मौजूद रहते हैं।

एक हेल्थी थाली में व्यंजन अलग-अलग मात्रा में मौजूद होते हैं। वैसे ही आपकी इन्वेस्मेंट के किस साधन को कितना इस्तेमाल करना है इसके बारे में फाइनेंशियल पिरामिड बताता है। फाइनेंशियल गोल और पिरामिड की जानकारी के बाद ही आप समझ पायेगें कि, सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट कौन सा है।

अधिक जानें : पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम जो आज भी दिलायेगी लाखों रूपये

फाइनेंशियल पिरामिड कहता है कि, आपका 50 प्रतिशत या उससे ज्यादा इन्वेस्मेंट सुरक्षित होना चाहिए, LIC, बचत खाता, FD आदि।

उसके बाद 30 से 40 प्रतिशत इन्वेस्मेंट मीडियम रिस्क में होना चाहिए जैसे पेंशन प्लान, गवर्नमेंट बॉन्ड आदि।

आपका 10 से 20 प्रतिशत निवेश म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में होना चाहिए।

सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट कौन सा है ?

जब यह प्रश्न आता है कि, सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट कौन सा है तो हम कह सकते हैं कि, जीवन बीमा तथा रिटायरमेंट प्लान आपके प्लान अच्छा विकल्प हो सकता है। यदि आपकी सालाना इनकम 10 लाख रुपये से कम है।

अगर आपकी सालाना इनकम 10 लाख से अधिक है तो भी बीमा तथा रिटायरमेंट प्लान का महत्व रहेगा। लेकिन आप इसके साथ-साथ म्यूचुअल फंड तथा शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं।

आपके मन में एक बात आ सकती है कि, जब बात चल रही है, कि सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट कौन सा है ? तो रियल स्टेट का उल्लेख क्यों नहीं हुआ !

यहाँ पर आपसे बताना चाहूँगा कि, रियल स्टेट में इन्वेस्मेंट करने के लिए आपके पास बहुत ज्यादा रकम एक साथ होनी चाहिए। ऐसा मेरा मानना है कि, एक आम आदमी की बजाय, रियल स्टेट में बिजनेस करने वाले के लिए यह एक अच्छा इन्वेस्मेंट होगा।

Leave a Comment