आज के लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं बच्चों के लिए एक ऐसा प्लान जिससे उनकी पढ़ाई-लिखाई, शादी-ब्याह और साथ ही साथ लाइफ टाइम के लिए रेगुलर इनकम की व्यवस्था हो सके। लीछ चिल्ड्रन प्लान इन हिंदी में लीछ का मतलब है LIC और आज आपको इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होने वाली है।
एक बात तो तय हैं अगर आप अपने बच्चे के लिए पालिसी लेना चाहते है, तो ये ऑप्शन आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।
जब ज्यादा लाभ और अच्छा लाभ के लिए आप दो या दो से ज्यादा पालिसी लेते है, तो उसे मिश्रित प्लान बोलते है।
ये मिश्रित प्लान (लीछ चिल्ड्रन प्लान इन हिंदी) जो आपको बताया जा रहा है, ये आपके बच्चे की पढ़ाई – लिखाई और शादी के लिए महत्वपूर्ण है साथ ही साथ अपने बच्चे को उनके जीवन भर के लिए गारंटीड इनकम की व्यवस्था भी कर पायेगें।
यही नहीं आप माता-पिता अपने फ्यूचर के लिए कुछ पैसा इकठ्ठा कर पायेगें और अगर परिवार के अग्रिम मेंबर की मृत्यु भी हो जाती है, तो भी बच्चे को गारंटीड पैसा मिलता रहेगा , वो भी बिना कोई प्रीमियम दिए।
लीछ चिल्ड्रन प्लान इन हिंदी
यह एक ऐसा मिश्रित प्लान है जो कि, आपके बच्चों को 18 साल से नियमित आमदनी तथा शादी के लिए करीब 50 लाख रुपये बच्चे के भविष्य के लिए लगभग 37 लाख से 94 लाख रुपये तक का फण्ड भी देता है।
पिता के ना रहने पर सारी बेनिफिट्स ज्यों का त्यों मिल जायेगा वह भी बिना कोई किश्त दिये।
उदाहरण के तौर पर समझते है। मान लीजिये बच्चे की उम्र 0 है और पिता की उम्र 30 साल है, तो लाभ कैसे मिलेगें।
अगर बच्चे की उम्र 18 साल का जब होगा, तो उसे 1 लाख रुपये मिलेगें।
- जब 20 साल का होगा, तो 1.75 लाख रुपये मिलेगें।
- जब 21 साल का होगा तो 75,000 रुपये मिलेगें।
- जब 22 साल का होगा तो 1.75 लाख रुपये मिलेगें।
- जब 23 साल का होगा तो, 75,000 हजार रुपये मिलेगें।
- जब 24 साल का होगा तो, 75, 000 हजार रुपये मिलेगें।
- जब 25 साल का होगा तो, 47.55 लाख रुपये लगभग।
बच्चे के 30 साल होने के बाद से लेकर जब तक उसकी लाइफ रहेगी, तो lic 80,000 रुपये पर साल देती रहेगी।
इसके आलावा मान लीजिये अगर बच्चा 30 साल की उम्र में ही अपने पूरे फण्ड को निकलना भी चाहता है, वो 80,000 पर साल लेना बंद करके तुरंत 37.44 लाख रुपये के आस – पास एमाउंट को निकालकर पालिसी वहीं बंद कर सकता है।
यही नहीं आप जैसा कि, यहॉं पर देख पा रहे हैं कि, 40 साल की ऐज में 63 लाख रुपये लगभग।
50 साल की ऐज में 68.5 लाख रुपये लगभग। 60 साल की ऐज में 74 लाख रुपये लगभग। 70 साल की ऐज में 79 लाख रुपये लगभग। 90 साल की ऐज में 90 लाख रुपये लगभग।

किसी में भी अगर बच्चा अपने फण्ड को निकलना चाहे, तो फंड वेल्यू 63 लाख से 90 लाख के बीच में है। यानी कि, फंड निकालने के लिए आपको 80,000 हजार रुपये पर साल मनी बैक को बंद करना पड़ेगा और आप पूरा फंड निकाल सकते है।
ये भी ध्यान देने की बात है कि, जो फंड वेल्यू आप देख रहें है, वो आज के बोनस रेट के आधार पर है। अगर आगे बोनस घटता है या बढ़ता है, तो ये फंड वेल्यू भी उस हिसाब से चेंज होगा।
लीछ चिल्ड्रन प्लान इन हिंदी (combination)
अब आपके मन में एक सवाल होगा कि, ये प्लान कौन- 2 से है, तो ये 4 प्लान का combination प्लान है।
इसमें आप 3 प्लान अपने बच्चे के नाम से लेगें और एक प्लान पिता अपने नाम से भी ले सकते है।
माता अपने नाम से भी ले सकती है, तो जो उदाहरण आपने देखा उसके हिसाब से बच्चे के नाम से सबसे पहले आप 5 लाख रुपये का जीवन तरुण लेगें, 25 लाख के लिए जिसका प्रीमियम करीब -करीब 23,560 रुपये पर साल आयेगा।
दूसरा प्लान चाइल्ड मनी बैक बच्चे का 5 लाख का लेगें जो कि, चाइल्ड मनी बैक होगा। 25 साल के लिए जिसका प्रीमियम 21,761 रुपये आयेगा।
जीवन उमंग लेगें बच्चे का 10 लाख रुपये से जो 30 साल के लिए होगा। जिसका प्रीमियम 31,101 रुपये पर साल आयेगा। इसे P.W.B ऑप्शन लेना बिल्कुल न भूलें

और चौथा प्लान जीवन लक्ष्य पिता या माता के नाम से लेगें। 25 साल के लिए जिसका प्रीमियम 46,843 रुपये पर साल के आस -पास आयेगा। जीवन लक्ष्य प्लान में आप टर्म राइडर लेना बिल्कुल न भूलें।
आप अपने बजट के हिसाब से एमाउंट को घटा – बढ़ा सकते है। लेकिन एक बात जरूर याद रखें कि, अगर आप बच्चे की पढ़ाई-लिखाई या उसकी शादी उसके लाइफ लॉन्ग इनकम की प्लानिंग कर रहे है, तो ऐ एमाउंट बहुत ज्यादा भो नहीं है।
टोटल प्रीमियम आयेगा 1,23,263 रुपये के आस – पास आयेगा। जैसा कि, आपको बताया कि, आप अपने बजट और अपने बच्चे की उम्र के हिसाब से प्रीमियम को और टर्म घटा – बढ़ा सकते है।
लीछ चिल्ड्रन प्लान इन हिंदी (मृत्युहित लाभ)
अगर ये प्लान के बाद पिता या बच्चे को हो जाता है, तो क्या होगा ?
अगर पिता को कुछ हो जाता है, तो बच्चे को 10 लाख रुपये तुरंत मृत्यु के अगले साल से 1 लाख रुपये हर साल 25 वें साल तक और 25 साल के बाद 27 लाख रुपये और मिल जायेगा।
साथ ही साथ जीवन तरुण चाइल्ड मनी बैक और जीवन उमंग का प्रीमियम माफ हो जायेगा।
बीमा लेने के 2 साल के बाद अगर बच्चे को कुछ हो जाता है, तो पिता को 20 लाख रुपये + बोनस तुरंत मिल जायेगा।