बच्चों के लिए LIC 2023 में, मुख्य रूप से 3 प्लान हैं जो सबसे ज्यादा बिकते हैं। चिल्ड्रेन मनी बैक, जीवन तरूण और जीवन लक्ष्य को लेना, लोग ज्यादा पसंद करते हैं ये बात मैं नहीं कहता ये डाटा बताते हैं।
इनमें से जीवन लक्ष्य प्लान बच्चों के केंद्रित नहीं है लेकिन ये तमाम शर्ते पूरा करता है। जिससे यह बच्चों के लिए एक अच्छा प्लान बन जाता है।
बच्चों के लिए LIC 2023
अगर आप LIC का इतिहास देखें तो एक जीवन अंकुर प्लान था जो कि, बच्चों के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला प्लान था। इसकी वजह थी उसमें बहुत अच्छा गारन्टीड बोनस मिलता था।
आजकल बच्चों के लिए LIC 2023 में कोई भी गारन्टीड बोनस वाला प्लान नहीं लायी है फिर भी अन्य ऐसी बहुत सी विशेषताएँ हैं जिसके कारण LIC के पास कुछ बेहतरीन बच्चों के लिए प्लान है।
पहले मैं आपके तीनों प्लान का बेसिक फीचर आपके सामने रख रहा हूँ उसके बाद मैं बच्चों के लिए LIC 2023 का बेस्ट प्लान चुनने की कोशिश करूगाँ।

चिल्ड्रेन मनी बैक प्लान
इसका टेबल नम्बर 932 है यह एक प्रकार का मनी बैक प्लान है। प्लान लेने की न्यूनतम आयु 90 दिन और अधिकतम आयु 12 वर्ष है।
बीमाधन
इस प्लान में न्यूनतम आप 1 लाख का बीमा ले सकते हैं और अधिकतम की कोई लिमिट नहीं है।
इसमें पॉलिसी का टर्म फिक्स होता है जोकि 25 -बच्चे की उम्र अर्थात बच्चे की उम्र यदि 5 वर्ष है तो उसे 20 वर्ष का टर्म मिलेगा और यदि बच्चे की उम्र 10 वर्ष तो उसे 15 वर्ष का टर्म मिलेगा।
इस प्रकार से बच्चे की मैच्चोरिटी की उम्र 25 वर्ष होगी।
लाभ
जब बच्चे की उम्र 18 वर्ष, 20 वर्ष और 24 वर्ष होगी तब बच्चे को बीमाधन का 20-20 % हिस्सा मिलेगा।
उदाहरण के लिए किसी ने 10 लाख का बीमा लिया है तो 2 लाख रुपये जब बच्चा 18 साल का होगा तब, 2 लाख रुपये जब बच्चा 20 साल का होगा, 2 लाख रुपये जब बच्चा 24 साल का होगा तब बच्चे को मिल जायेगा।
जीवन तरुण
इसका टेबल नम्बर 934 है यह भी एक प्रकार का बच्चों के लिए मनी बैक प्लान है। पॉलिसी लेने की न्यूनतम उम्र 90 दिन और अधिकतम उम्र 12 वर्ष है।
बीमाधन
इसमें आप न्यूनतम 75 हजार का बीमा ले पायेगें और अधिकतम बीमा लेने की कोई लिमिट नहीं है।
पॉलिसी टर्म
इसमें भी पॉलिसी टर्म 25 – बच्चे की उम्र रहेगी लेकिन प्रीमियम आपको पॉलिसी टर्म -5 वर्ष है।
उदारहण के लिए किसी व्यक्ति ने 5 साल के बच्चे का जीवन तरूण प्लान लिया तो उसे 20 वर्ष का टर्म मिलेगा और 15 वर्ष तक ही उसे प्रीमियम देना होगा।
लाभ
इसमें चार प्रकार के ऑप्शन प्राप्त होते है इनमें से कोई भी आप चुन सकते है।
1 – आप कोई भी मनी बैक नहीं लेते है।
2 – बीमाधन का 5 % 20 से 24 वर्ष तक आप ले सकते है।
3 – बीमाधन का 10 % आप 20 से 24 वर्ष तक ले सकते है।
4 – बीमाधन का 15 % आप 20 से 24 वर्ष तक ले सकते है।
इनमें से कोई भी एक लाभ प्राप्त करने के बाद 25 वर्ष पर आपको बोनस साथ मैच्चोरिटी प्राप्त होगी।
जीवन लक्ष्य

इसका टेबल नम्बर 933 है और इसमें आपको पिछले दोनों प्लान की तरह मनी बैक नहीं प्राप्त होता है। इसकी बजाय इसमें एक ऐसा राइडर होता है जो इस प्लान को बेस्ट प्लान बनता है।
प्लान लेने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और अधिकतम 50 वर्ष है।
अब आपके मन में यह बात उत्पन्न तो रही होगी कि, जब न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है तो यह बच्चों के लिए प्लान कैसे हुआ इसका उत्तर यह है कि कोई भी माता-पिता अपने जीवन पर बीमा लेता है और अपने बच्चे को नॉमिनी बनाकर उसे सारे लाभ पहुँचाता है।
बीमाधन
इसमें न्यूनतम बीमाधन 1 लाख रुपये है और अधिकतम कोई लिमिट नहीं रखी गई है।
टर्म
इसमें आप 13 वर्ष से 25 वर्ष के बीच कोई भी टर्म ले सकते हैं। जितना आप टर्म लेते हैं उससे 3 वर्ष पूर्व तक ही प्रीमियम देय होगा।
स्पर्ट की राय
एक मीटिंग के दौरान मुझे भी इसका सौभाग्य प्राप्त हुआ जहाँ पर मैं भी इस चर्चा में शामिल हुआ कि बच्चों के लिए LIC 2023 में कौन सा प्लान सबसे बेहतर है। ज्यादा गहराई में न जाते हुए मैं आपके सामने उसका नतीजा रख रहा हूँ।
किसी माता – पिता का अपने बच्चों सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है कि, उसका भविष्य सुनहरा बने। हर माता-पिता चाहता है कि, पैसों की वजह से उनके बच्चों की पढ़ाई और शादी में बाधा न उत्पन्न हो।
यही आशा लेकर एक पैरेंट बच्चों के लिए एक अच्छा प्लान तलाश करता है। चिल्ड्रेन मनी बैक और जीवन तरुण प्लान में 18 से 25 वर्ष के बीच कुछ न कुछ पैसा मिलता है जैसे बच्चों की पढ़ाई और शादी की जरूरत पूरी हो सकती है।
लेकिन इन दोनों प्लान में रिस्क कवर बच्चों के जीवन पर रहता है। माता-पिता के न रहने पर ये दोनों प्लान ज्यों के त्यों चलते रहेगें और प्रीमियम भी माफ हो जायेगा। इस प्रकार से दोनों प्लान अच्छे हैं।
अगर जीवन लक्ष्य की बात करें तो इसमें बच्चों को मनी बैक नहीं मिलता है और न ही बच्चे के जीवन पर बीमा मिलता है।
लेकिन जीवन लक्ष्य में माता या पिता का बीमा होता है और सारा लाभ बच्चे को दिया जाता है। अगर माता या पिता को कुछ हो जाता है तो बीमें का प्रीमियम माफ हो जाता है।
इतना ही नहीं बीमाधन का 10 % हर वर्ष बच्चे को नॉमिनी के तौर पर मिलता है जब तक पॉलिसी का टर्म रहता है उसके बच्चे को पूरी मैच्चोरिटी भी मिल जाती है।

अगर हम मीटिंग के निर्णय की बात करें तो अधिकांश लोगों ने जीवन लक्ष्य को चुना ! क्योंकि सही मायने में माता या पिता के न होने पर बच्चे को सबसे ज्यादा पैसे की जरूरत होती है और इस जरूरत तो जीवन लक्ष्य पूरा करता है।
अन्य प्लान की तुलना में जीवन लक्ष्य कई गुना अधिक लाभ पहुँचाता है अगर कोई अप्रिय घटना होती है। एक उदाहरण से समझते हैं-
किसी पिता ने 30 वर्ष की उम्र पर जीवन लक्ष्य 10 लाख, 25 वर्ष टर्म का जीवन लक्ष्य प्लान लिया और उसके बच्चे की उम्र 0 वर्ष है अगर पिता की मृत्यु 5 वर्ष के बाद हो जाती है तब
1 – प्रीमियम माफ हो जायेगा।
2 – 1 लाख रुपये हर वर्ष अगले 20 साल तक मिलेगा।
3 – मैच्चोरिटी पर पूरे पैसे मिलेगें।
इस प्रकार से मात्र 2.5 लाख के बदले बच्चे को लगभग पूरे समय में 50 लाख रुपये मिल जाते हैं।
कई आयाम पर देखने से भी जीवन लक्ष्य का रिटर्न रेट काफी अच्छा रहता है।
मैं यहाँ पर किसी प्लान के पक्ष में नहीं हूँ और ना ही किसी प्लान की कमी बता रहा हूँ बल्कि मैं आपके सामने सही जानकारी रख रहा हूँ। बच्चों के लिए LIC 2023 में कोई एक बेस्ट प्लान चुननें से पहले अपनी जरुरत को समझें और अपने विवेक का इस्तेमाल करें।