जीवन लक्ष्य पॉलिसी डिटेल्स इन हिंदी / plan no 933

आपने कन्यादान अथवा विवाह बन्दोबस्ती योजना का नाम तो जरूर सुना होगा। वास्तव में ये जीवन लक्ष्य पॉलिसी का बदला हुआ नाम है। जिसे हमारे साथीगण अधिक आकर्षक नाम बनाकर बेचते हैं।

कन्यादान योजना और विवाह बन्दोबस्ती योजना का नाम सुनकर, आपको जीवन लक्ष्य पॉलिसी का एक पहलू समझ में आ गया होगा।

इसके आलावा भी कई सारे लाभ इस प्लान में छिपे हुए है। जिसे हम विस्तार से बताने जा रहे हैं।

जीवन लक्ष्य पॉलिसी

जैसे ही बच्चे का जन्म होता है। हर माता-पिता को उसके सुरक्षित भविष्य के लिए चिंता शुरू हो जाती है और वे अपने क्षमता के अनुरूप बच्चे की पढ़ाई-लिखाई और शादी व्याह की योजना बनाना शुरू कर देते है।

ऐसे में अगर किसी गरीब या मध्यम वर्गीय परिवार में किसी कन्या का जन्म हो जाये, तो माता-पिता को दहेज की चिंता सताने लगती है।

इन सबके बावजूद एक चिंता और रहती है कि, अगर माता-पिता को कुछ हो जाये तो बच्चों के भविष्य का क्या होगा। इन सभी समयस्याओं को ध्यान मे रखते हुए इस योजना को प्रारूप दिया गया है।

जीवन लक्ष्य पॉलिसी

जीवन लक्ष्य पॉलिसी का टेबिल नम्बर 933 है जो कि, फरवरी 2020 में इसे टेबिल नम्बर 833 से बदलकर 933 कर दिया गया है।

यह एक बेहतरीन योजना है और इस प्लान को लेकर आप अपने परिवार एवं बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।

जीवन लक्ष्य पॉलिसी की अवधि 13 वर्ष से 25 वर्ष के बीच है। आप इस योजना को कम से कम 13 वर्ष और अधिक से अधिक 25 वर्ष के लिए ले सकते है।

आपके दिमाग में आया होगा कि, अगर हम 25 वर्ष के लिए प्लान लें तो पैसा भी 25 वर्ष तक जमा होगा। लेकिन इस प्लान में ऐसा नहीं है।

आप जितने टर्म का प्लान लेगें उससे, 3 वर्ष कम आपको प्रीमियम देना है।

मान लीजिये आप 25 वर्ष के लिए प्लान ले रहे है, तो आपको प्रीमियम 22 वर्ष तक देना है और अगर आप 13 वर्ष के लिए इस योजना में शामिल हो रहे हैं तो आपको प्रीमियम 10 वर्ष तक ही देना है।

जीवन लक्ष्य पॉलिसी की उम्र पात्रता

इस प्लान में शामिल के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है और अधिकतम उम्र 50 वर्ष रखी गई है।

भुगतान विधि-

इस योजना के लिए आप भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना कैसे भी कर सकते है।

जीवन लक्ष्य पॉलिसी मृत्युहित लाभ

अगर इन योजना में शामिल होने वाले व्यक्ति का निधन हो जाता है तो, परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखकर एक विशेष आर्थिक मदद प्रदान किया जाता है।

इसके तहत मूल बीमा धन का 10% प्रत्येक वर्ष नॉमिनी को मिलेगा।

अर्थात अगर किसी व्यक्ति ने 20 लाख की पॉलिसी 25 वर्ष के लिए लिया है और 2 वर्ष बाद उसका निधन हो जाता है तो परिवार को हर साल 2 लाख रुपये मिलेगें, जब तक कि, पॉलिसी का टर्म पूरा नहीं हो जाता।

जीवन लक्ष्य पॉलिसी पूर्ण अवधि लाभ

अगर अपने इस प्लान किसी एक टर्म के लिए लिया तो टर्म पूरा होने के बाद आपको maturity के रूप में बीमा धन में बोनस तथा अंतिम अतिरिक्त बोनस जोड़कर दिया जाता है।

लोन की सुविधा

इस पॉलिसी को 3 वर्ष पूर्ण करने के पश्चात आपको इस पॉलिसी पर लोन भी मिल सकता है।

जीवन लक्ष्य पॉलिसी details

योजना अवधि13 वर्ष से 25 वर्ष
प्रीमियम भुगतान अवधि(पॉलिसी अवधि – 3 वर्ष)
प्रवेश हेतु न्यूनतम आयु18 वर्ष (पिछले जन्मदिन पर)
प्रवेश हेतु अधिकतम आयु50 वर्ष (निकटतम जन्मदिन पर)
न्यूनतम बीमा धन1,00,000 / –
अधिकतम बीमा धनकोई सीमा नहीं

जीवन लक्ष्य पॉलिसी उदाहरण

जीवन लक्ष्य पॉलिसी को कन्यादान अथवा विवाह बन्दोबस्ती योजना क्यों कहा जाता है? इसे अभी तक आपने समझा ही नहीं। चलिये एक उदाहरण द्वारा इसे आसानी से समझ लेते है।

मान लीजिये आपको अपनी बेटी की शादी के लिए 25 लाख रुपये बचाने है और 25 वर्ष होने के बाद बेटी की शादी करने का प्लान है। तब हर वर्ष एक लाख रुपये अगर आप बचत करते है, तो 25 वर्ष के बाद आप 25 लाख रुपये जुटा पायेगें।

अगर आप जीवन लक्ष्य योजना का लाभ उठाते है, तो आपको हर वर्ष 46 हजार रुपये एक खाते में जमा करेगें तो lic भी उसी खाते में 67 हजार रुपये डालेगी। इस हिसाब से आपके खाते में हर वर्ष 1 लाख 13 हजार रुपये जमा होगें।

22 वर्ष के बाद इस हिसाब से आपके खाते में 24,86,000 रुपये (113000 * 22) जमा हो जायेगें। इसके बाद 23वें, 24वें, 25वें वर्ष में आपको कोई भी रुपये नहीं जमा करने है, फिर भी lic आपको 67 हजार तीनो वर्षों तक देती रहेगी।

इन तीनो वर्षो में बिना कुछ आपके जमा किये lic, 201000 रुपये आपके खाते में जमा कर दिए। अब हम टोटल हिसाब करें तो आपको फंड 26 लाख 87 हजार फंड बनकर तैयार हो गया है। जिसे आप अपनी बेटी की शादी में यूज़ कर सकते है।

इस हिसाब से आप समझ गए होगें कि, इसी फंड को बनाने के लिए जहॉं पर आपको 1 लाख रुपये हर वर्ष बचाने थे। वही इस योजना की मदद से आपको 50 हजार रुपये से कम का योगदान देना पड़ा और उससे बड़ा फंड बनकर तैयार हो गया।

अधिक जानें : lic jeevan tarun in hindi

यह उदाहरण आपको आसान तरीके से समझाने के लिए दिया गया है। आप अपने मुताबिक जमा किये जाने वाले पैसे को घटा या बढ़ा सकते है।

जीवन लक्ष्य पॉलिसी

इसी उदाहरण को आगे बढ़ाते हुए हम देखते है, तो हम पाएंगे कि, अगर जो व्यक्ति अपने बच्चे के लिए इतना बड़ा फंड बना रहा है। अगर उसे कुछ हो जाये तो बच्चे के भविष्य पर क्या असर पड़ेगा। अगर फंड जमा करने के दौरान व्यक्ति का निधन हो जाये तो क्या होगा इसे हम समझते है।

व्यक्ति (माता अथवा पिता) के न रहने पर lic पूरा पैसा खुद ही भरेगी। इसके आलावा भी और अधिक विशेष लाभ प्रदान करेगी। अगर दुर्घटना से बीमित व्यक्ति की मृत्यु होती है, तो नॉमिनी को 20 लाख रुपये तुरंत मिल जायेगा। आगे का पैसा lic भरती रहेगी।

इसके आलावा अगर सामान्य मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को 10 लाख रुपये मिल जाते है। साथ ही बाकी के लाभ भी मिलते है।

और आसान बनाते हुए हम मान लेते है कि, पिता की मृत्यु दुर्घटना से दो वर्ष का पैसा देने के उपरांत हो जाती है।

LIC बच्चे को तुरंत 20 लाख रुपये दे देगी और आगे बिना कोई पैसा लिए 25 वर्ष के बाद लगभग 27 लाख रुपये और देगी। साथ ही हर वर्ष बीमाधन का 10% अर्थात हर वर्ष 2.5 लाख रूपये LIC देती रहेगी जब तक पालिसी का टर्म बाकी होगा।

अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है कि, इस प्लान में बच्चे का भविष्य कितना सुरक्ष्ति हो सकता है।

Leave a Comment