एलआईसी सुकन्या योजना 2021 / प्लान लेने से पहले सच्चाई जान लें

एलआईसी सुकन्या योजना 2021-22 में ले रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें जिससे भविष्य में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। सबसे पहले जाने कि LIC की सुकन्या योजना आखिर कौन सा प्लान है।

वास्तव में सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार द्वारा, 2015 में लायी गयी एक योजना है। इसका उद्देश्य था कि, बालिका के पैरेंट को जागरूक किया जाये जिससे वे अपनी बच्ची के भविष्य के लिए बचत कर सकें।

इसमें सरकार अच्छा ब्याज दर देती है अप्रैल से जुलाई 2021 में 7.6 % का ब्याज दर सरकार ने दिया है।

यह प्लान आपको डाकघर में मिल जायेगा, जबकि एलआईसी सुकन्या योजना 2021 में ढूढ़ने पर नहीं मिलेगा। क्योंकि एलआईसी सुकन्या योजना नामक कोई प्लान LIC में है ही नहीं।

बल्कि जीवन लक्ष्य प्लान को एलआईसी सुकन्या योजना 2021 या कन्यादान योजना नाम से बेंचा जा रहा है
जीवन लक्ष्य प्लान में इतने अद्भुत फीचर है जिससे आप अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।

आपको सुकन्या योजना या कन्यादान योजना का नाम बताकर कोई भ्रमित करे तो उससे आपको बचना है। अगर कोई दो प्लान को मिक्स करके बेंचे जिसे उसके फीचर बढ़ जायें जिससे आपको ज्यादा लाभ मिले, तो यह करना गलत नहीं है।

एलआईसी सुकन्या योजना 2021

लेकिन अगर कोई व्यक्ति केवल पॉलिसी बेचने के उद्देश्य से नाम को बदलकर बेचें तो वह गलत है।

दो प्लान को मिक्स करके फीचर बढ़ाने में मेहनत और दिमाग लगता है और उस मिक्स प्लान का कोई नाम भी नहीं होता है अतः उसका कोई नाम रख देना अनुचित नहीं है इसके बावजूद कम शब्दों में मैं इतना कहना चाहता हूँ कि आपसे किसी भी प्रकार जानकारी न छिपायी जाय, यही हर बीमा सलाहकार का मकसद होना चाहिए

एलआईसी सुकन्या योजना 2021 फीचर

इस प्लान का सबसे बड़ा लाभ है कि, जो सपना आपने अपनी अपनी बेटी के लिए देखा है वह निश्चित ही पूरा होगा। “जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी” का वाक्य, ये प्लान सार्थक बनाता है।

क्योंकि पिता अगर मैच्चोरिटी लेता है तो एक बहुत अच्छी रकम पाकर अपनी बेटी की उच्च शिक्षा पूरी करा सकता है और अपनी बेटी की शादी धूम-धाम से कर सकता है।

अगर दुर्भाग्यवश पिता को कुछ हो जाता है तो पॉलिसी का प्रीमियम माफ हो जाता है और बीमाधन का 10% हर वर्ष बेटी को मिलने लगता है।

मान लीजिये कि किसी ने 10 लाख की पॉलिसी 25 साल के लिए लिया। उनके न रहने पर बेटी को 1 लाख रुपये हर वर्ष मिलेगा, जब तक वह 25 साल की नहीं हो जाती।

अधिक जानें : छोटे बच्चों की बीमा योजना 2021-22 में लें, तो भूल कर भी ना भूलें ये 3 जरुरी बातें !

25 वर्ष होने के बाद बेटी को 27 से 30 लाख रुपये मिल जायेगें। ये पैसे उस समय के बोनस पर निर्भर करेगा।

अगर बोनस अच्छा हुआ तो 10 लाख की पॉलिसी पर 30 लाख से ज्यादा भी मिल जायेगा। इस प्रकार से बेटी की हर जरूरत पूरी हो जायेगी।

सुकन्या समृद्धि योजना

एलआईसी सुकन्या योजना 2021

यह योजना भारत द्व्रारा लायी गयी योजना है जिसे आप बैंक और डाकखाने से ले सकते हैं। जिस प्रकार से आप बैंक में अपना खाता खुलवाते हैं। वैसे ही इसमें खाता खुलवाया जाता है।

बस शर्त ये है कि, इसमें हर वर्ष न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते है।

जितना रुपया आपके खाते में होगा उस पर आपको अच्छा ब्याज मिलेगा। किन्तु सरकार शुरुआत में 8.4% का ब्याज देती थी लेकिन अब इसे घटाकर 7.6% कर दिया है।

इस पर आपको कोई बीमा का लाभ नहीं प्राप्त होता है।

एलआईसी सुकन्या योजना 2021 या सुकन्या समृद्धि योजना दोनों के फीचर आपके सामने हैं। जिस प्लान की आप जरूरत महसूस करें आप उसे खरीद सकते हैं।

Leave a Comment