lic ki saral pension yojana – इस वजह से आपको लेना चाहिए ये प्लान

lic ki saral pension yojana का उदाहरण बताने के पहले में यह बात जरूर बताना चाहूँगा कि, यह प्लान आपको lic ही नहीं बल्कि हर इन्श्योरेंस कंपनी में मिलेगा। क्योंकि पिछले साल ही IRDAI ने सभी बीमा कंपनियों को इसे लॉन्च करने का आदेश दिया था।

अब 1 अप्रैल 2022 से सभी बीमा कंपनियों में सरल पेंशन आपके लिए उपलब्ध रहेगी।

lic ki saral pension yojana

आपके दिमाग में एक सवाल पैदा हो सकता है कि, अन्य कंपनियों की बजाय हम lic की सरल पेंशन योजना को ही क्यों खरीदें। इसका जवाब आपको आगे मिलेगा जब मैं इसका उदाहरण आपको दूँगा।

सरल पेंशन योजना २०२१ डिटेल्स

अब हम सरल पेंशन योजना २०२१ डिटेल्स बतायें तो इसे 40 वर्ष या इसके ऊपर की उम्र के लोग इस प्लान को खरीद सकते हैं।

न्यूनतम और अधिकतम उम्र के बारे में बतायें तो न्यूनतम 40 साल का व्यक्ति और अधिकतम 80 वर्ष का व्यक्ति इस योजना को खरीद सकता है।

lic ki saral pension yojana को आप सिंगल प्रीमियम से खरीद सकते हैं, और इसे खरीदने के बाद तुरंत पेंशन भी प्राप्त कर सकते हैं।

lic ki saral pension yojana

इस योजना में आपको कितना पेंशन मिलेगा यह कंपनी खुद निर्धारित करेगी और आसान करके बतायें तो IRDAI के आदेशानुसार आपको सालाना 12 हजार रुपये न्यूनतम प्राप्त करना ही होगा।

किसी एक पेंशन पर सभी कंपनियों के प्रीमियम अलग-अलग हो सकते हैं। इसलिए आपको मनचाहा पेंशन पाने के लिए कितना प्रीमियम देना होगा इसकी जानकारी आपको बीमा कंपनी के ऑफिस से आसानी से प्राप्त हो जायेगी।

lic ki saral pension yojana example

मान लीजिये दिनेश की उम्र 50 वर्ष है उसकी पत्नी 45 वर्ष की तथा 10 साल का एक बेटा है। हम मान लेते हैं कि, उसने 10 लाख रुपये का lic saral pension plan खरीदा।

दिनेश की पेंशन तुरंत शुरू हो जायेगी और उसे लगभग 60 से 70 हजार रुपये सालाना पेंशन मिलना शुरू होगा।

ध्यान देने वाली बात यह है कि, जितना पेंशन आपको मिलना शुरू होता है वह पूरी जिंदगी मिलता रहता है।

अब मान लेते हैं कि, 75 वर्ष की उम्र में दिनेश की मृत्यु हो जाती है, तो इस परिस्थिति में पेंशन उसकी पत्नी को मिलना शुरू हो जाता है।

अधिक जानें : LIC पालिसी नंबर चेक करना है तो फॉलो करें ये 3 इजी स्टेप्स

इस समय उसकी पत्नी की उम्र 70 वर्ष की है, यदि वह अगले 10 वर्षों तक जीवित रहती है, तब उसे पूरे 10 वर्षों तक पेंशन प्राप्त होता रहेगा।

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है कि, इस प्लान में जितना पेंशन पति को मिला उतना ही पत्नी को मिलेगा। जबकि अन्य कई प्लानों में पेंशन घटकर आधी रह जाती है।

जब दिनेश की पत्नी की मृत्यु होती है तो बेटे को 10 लाख रुपये वापस मिल जाते हैं।

इस प्रकार से lic ki saral pension yojana से आप समझ सकते हैं कि, यह आपके जीवन को वाकई में बहुत सरल बना देता है।

Leave a Comment