सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते है ये सवाल अधिकतर लोगों के मन में आता है जिन्हे सेविंग अकाउंट या बचत खाते को लेकर, एक प्रकार की शंका बनी रहती है। कई लोगों को तो लगता है कि, अगर हम अपने सेविंग अकाउंट में 50 हजार रुपये से ज्यादा जमा कर देगें तो, ईडी का छापा हमारे घर पर पर पड़ जायेगा।
इस प्रकार की कई सारी शंकायें और बढ़ जाती हैं जब हमें इंटरनेट के माध्यम से गलत जानकारी मिलने लगती हैं।
सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते है इस प्रश्न पर पहली गलत जानकारी ये होती है कि, अगर आप सेविंग अकाउंट में 50 हजार या उससे ज्यादा जमा कर दिया तो आपको फौरन इनकम टैक्स की नोटिस मिल जायेगी।
किसी भी जानकारी पर मिर्च मसाला लगाने से एक प्रकार का भ्रम फैलता है। जबकि नियम ये है कि, यदि आप कहीं पर भी 50 हजार कैश में जमा करते हैं तब आपको अपना पैन नम्बर देना पड़ता है। और यह भी इसलिए जिससे कालेधन को बढ़ावा ना मिले!
इनकम टैक्स विभाग आपको पैसा जमा करने से कभी बाधित नहीं करती है। और आप कितना भी पैसा बैंक में जमा करा सकते हैं, यदि आपका पैसा लीगल है।

सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते है ?
आप किसी भी बैंक की वेबसाइट पर जाकर यह आसानी से देख सकते हैं कि, आप 50 लाख या 1 करोड़ से ज्यादा रुपये, अपनी सेविंग अकाउंट में रखते हैं तो उस पर लगभग आधा से एक प्रतिशत ब्याज बढ़कर मिलता है। और यहाँ पर आपको कोई भी अधिकतम सीमा देखने को नहीं मिलती है।
इस आधार पर हम कह सकते हैं कि, सेविंग अकाउंट में पैसा रखने की कोई भी लिमिट निर्धारित नहीं की गयी है।
दूसरी तरफ अगर हम भारतीय रिजर्व बैंक की बात करें तो, ऐसा किसी बात का उल्लेख नियम में नहीं किया गया है जो यह बताता हो कि, सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पैसे के लेन-देन पर कुछ नियम जरूर जारी हुए हैं जिसमें पहला नियम तो यही कहता है कि, यदि कैश में आप 50 हजार रुपये से ज्यादा लेन-देन करते हैं तो वहाँ पर पैन कार्ड नम्बर देना अनिवार्य होती है।
दूसरा नियम बैंक की तरफ से बनाया गया है जो आपको यह निश्चित करता है कि, आप बैंक से कितनी बार पैसा निकाल और जमा कर सकते हैं।
यदि आप उस लिमिट को पार कर लेते हैं तो बैंक प्रति हजार पर कुछ चार्ज लगती है।
हर बैंक का अपना अलग-अलग चार्ज होता है इसलिए मैं यहाँ पर किसी भी चार्ज का उल्लेख नहीं कर रहा हूँ
सेविंग अकाउंट में लेन-लेन करते हुए ध्यान रखें ये बातें
1 – किसी भी वित्तीय वर्ष में आपको 10 लाख रुपये से ज्यादा न तो आपको बैंक में जमा करने हैं और न ही अपने खाते से निकालने हैं।
ऐसा करने से इनकम टैक्स का ध्यान आपकी तरफ जरूर जायेगा, क्यूँकि बैंक खुद आपकी जानकारी आयकर विभाग के पास भेजेगी।
अधिक जानिए : कौन सा बैंक सबसे ज्यादा ब्याज देता है 2021-22 की एक रिपोर्ट से समझें , पुराने मकान पर लोन
फिर भी घबराने की बात नहीं है, अगर आपके पास उचित कारण मौजूद हैं तो आप कितना भी बड़ा लेन-देन बैंक की सहमति से कर सकते हैं।
2 – आप अपने सेविंग अकाउंट से एक बार में 2 लाख रुपये से अधिक नहीं निकालने चाहिए। ऐसा करने पर भी बैंक इसकी जानकारी आयकर विभाग को पहुँचा सकती है।
सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते है, इसका सही जवाब है कि यदि आपके पास लीगल पैसा है तब कोई लिमिट नहीं है, केवल आपके पैसों के ट्रांजेक्शन पर लिमिट लगायी गई है।