सिबिल स्कोर सही करने का तरीका तो सबसे अच्छा यही है, कि आप समय से अपनी बकाया किस्त जमा करते रहें ! लेकिन इसके साथ ही अगर आप कुछ तरीके और अपनाते हैं, तो बहुत जल्द ही आपका सिबिल स्कोर बढ़ जायेगा।
यदि आपका सिबिल स्कोर खराब है तो उसे सही होने में 4 महीने से 12 महीने का समय लग जाता है और अगर आपको सिबिल स्कोर सही करने का तरीका पता होगा तो आप 6 महीने के भीतर ही अपना स्कोर सुधार लेगें।
यही तरीका मैं आपको बता रहा हूँ जिसे फालो करने से जरूर सफलता मिलेगी।
सिबिल स्कोर सही करने का तरीका
1 – पहला तरीका यह है कि, यदि अनसिक्योरड लोन के साथ सिक्योरड लोन लेते हैं तो वह आपके स्कोर बढ़ाने में मदद करता है।
अगर आप नहीं जानते कि, अनसिक्योरड लोन और सिक्योरड लोन में क्या अन्तर होता है तो इसे आप समझ लीजिये।
सिक्योरड लोन वह लोन होता है जिसमें व्यक्ति अपनी कोई सम्पति सिक्योरिटी के तौर पर रखता है जैसे घर, कार या अन्य वस्तु।
अनसिक्योरड लोन में कोई भी चीज बैंक के पास गिरवी नहीं रखी जाती है लेकिन बैंक ब्याज बढ़ा कर लेती है। इसके उदाहरण की बात करें तो पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड, एजुकेशन लोन आदि अनसिक्योरड लोन के अंतर्गत आते हैं।

सिबिल स्कोर सही करने का तरीका ये भी है कि, अनसिक्योरड लोन के साथ-साथ आप सिक्योरड लोन भी लें। और दोनों में बैलेन्स बना कर रखें।
ज्यादा जगह अप्लाई न करें
2 – दूसरी सबसे प्रमुख बात आपको ध्यान रखनी है कि, अपना लोन अप्लीकेशन एक साथ कई बैंको या वित्तीय संस्थाओं में न दें।
कई जगह पर लोन अप्लाई से स्कोर में कमी आती है। इसलिये जल्दबाजी में लोन पास कराने के चक्कर में एक-दो बैंको से ज्यादा जगह अप्लीकेशन न दें।
पुराने खाते एक्टिव रखें
3 – अगर सम्भव हो तो अपने पुराने खातों को एक्टिव रखें जिन पर आप वर्तमान में भले ही लोन न ले रहें हों।
इसका पॉजिटिव प्रभाव आपके सिबिल स्कोर को ठीक करने में पड़ता है।
जल्दबाजी से बचें
4 – अगर आपका लोन अप्लीकेशन एक-दो जगह से रिजेक्ट हो चुका हो तो फौरन अन्य जगह पर लोन के लिए अप्लाई न करें।
कई जगह पर जल्दी-जल्दी लोन का अप्लीकेशन देने पर सिबिल स्कोर में कमी आती है।
क्रेडिट स्कोर चेक करते रहें
5 – सिबिल स्कोर सही करने का तरीका ये भी है कि, अपना क्रेडिट रिपोर्ट समय-समय पर चेक करते रहें।
कभी-कभी बैंक की तरफ से रिपोर्ट बनाने में भी गलती हो सकती है जिसका खामयाजा लोन का अप्लीकेशन देने वाले व्यक्ति को भुगतना पड़ता है।
अधिक जानें : बैंक में जमा पैसे बढ़ाने हैं तो जानें ये जरुरी बातें , बैंक में पैसा कितने दिन में डबल होता है
अतः यह आपकी भी जिम्मेदारी बनती है आप क्रेडिट को चेक करते रहें और अगर कोई कमी नजर आये तो बैंक को इसकी जानकारी दें।