लोन न चुकाने पर जेल हो सकती है क्या ? ये डर अधिकतर लोगों के मन में रहता है। इस विषय पर कौन से नियम कानून बने हैं, जब तक नहीं जानेगें, आप भी इस डर के शिकार बन सकते हैं।
इस पर विस्तार से जाने से पहले आप एक बात बहुत ध्यान से समझ लीजिये कि, जब तक व्यक्ति विलफुल डिफॉल्टर नहीं घोषित होता, उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही नहीं होगी। लोन न चुकाने पर जेल हो सकती है, यह तो बहुत बाद का विषय है।
विलफुल डिफॉल्टर कौन होगा इसके बारे में भी RBI ने गाइडलाइन जारी की है।
वह व्यक्ति जिसने जानबूझ कर लोन नहीं चुकाया है अथवा क्षमता होने के बाद भी लोन भुगतान नहीं किया, वह विलफुल डिफॉल्टर घोषित हो सकता है।
लोन न चुकाने पर जेल हो सकती है इसका डर सबसे ज्यादा ईमानदार व्यक्ति को ही सताता है। और बईमान लोग तो विलफुल डिफॉल्टर घोषित होने से पहले देश को छोड़ कर निकल जाते हैं। अतः एक आम और ईंमानदार नागरिक को अपने अधिकार समझने की जरूरत है।
अगर नहीं चुका पा रहे हैं लोन तो न हो परेशान यहाँ पढ़ें अपने ये अधिकार

इसका जिक्र मैं पहले भी कर चुका हूँ कि, मेरे पड़ोस के अंकल जी को अस्पताल में भर्ती होना पड़ गया था, जब उनकी लोन की किस्त 1 महीने लेट हो गयी थी। केवल वही नहीं हजारो लोग इस डर से गुजर रहे हैं कि, उन्हें लोन न चुकाने पर जेल हो सकती है !
कोई मजबूर व्यक्ति अगर समय से लोन नहीं चुका पा रहा है तो उसे डर पालने की बजाय अपने अधिकार को जानना चाहिए।
सूचना का अधिकार
सबसे बड़ा अधिकार सूचना का अधिकार आपके पास होता है। यदि बैंक की तरफ से आपके पास फोन, ईमेल या मैसेज आ रहे हैं तो इतने से, वे आपके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं कर सकते हैं।
बैंक को यह दिशा निर्देश दिये गये हैं कि, जब तक वह सही तरीके से देनदार के घर नोटिस नहीं भेजता है, वसूली एजेंट कोई कार्यवाही नहीं करेगा।
नोटिस भेजने के बाद भी देनदार को पर्याप्त समय दिया जाता है जिससे वह लोन की बकाया राशि चुका सके।
सुनवाई का अधिकार
यदि देनदार के पास वाकई में ऐसी समस्या है जिसकी वजह से वह लोन नहीं चुका पा रहा है तो वह अपनी बात नेंक मैनेजर के सामने रख सकता है।
यह बैंक मैनेजर अथवा बैंक प्रमुख के विवेक पर निर्भर करता है कि, वे देनदार ( लोन लेने वाला व्यक्ति ) को कितना सहयोग कर सकते हैं।
अधिक जानें : एक ही बैंक में दो अकाउंट खुलवाने पर क्या होगा?
इसके अलावा यदि कोई कानूनी कार्यवाही होती भी है सुनवाई का पर्याप्त मौका दिया जाता है। लोन न चुकाने पर जेल हो सकती है क्या? यदि इसका स्पष्ट उत्तर आपको न मिला हो तो आगे आपकी शंका का समाधान हो जायेगा।
लोन न चुकाने पर जेल हो सकती है ?
मेरे सहयोगी मित्र ने बताया कि, RBI ने एक गाइडलाइंस के जरिये कहा था कि, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) 1860 की धारा 403 और 415 में इरादतन चूककर्ता के खिलाफ सजा का प्रावधान किया गया है।
मैनें उनसे यह स्पष्ट कर दिया कि, जून 2014 में जब यह गाइडलाइन जारी हुई थी। तब इस बात को स्पष्ट कर दिया गया था कि, उनके लिए लागू होगा जिन्होनें बैंक से 25 लाख से ज्यादा का लोन लिया है।
मुझे नहीं लगता है कि, आपने या आपके संबंधी ने इतना बड़ा लोन लिया होगा।
निष्कर्ष
आपको इस बात से नहीं डरना चाहिए कि, लोन न चुकाने पर जेल हो सकती है, यदि आप जानबूझ कर गलती न करते हों।
अंत में एक प्रमुख बात और बताना चाहूँगा कि, यदि लोन न चुकाने पर कोई मुकदमा चलता है तो आपराधिक मुकदमा नहीं होता है।
लोन न चुकाने पर दीवानी मुकदमा चलता है जिसका उद्देश्य विवाद का निपटारा होता है। अधिक संभावना इसकी बनती है कि, हारने वाले को अधिक फाइन देना पड़े और साथ में ब्याज के साथ लोन भी चुकाना पड़े।