मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें इसकी प्रक्रिया क्या होती है ? तथा अकाउंट खुलवाने के लिए कौन से डाक्यूमेंट लगेगें इसकी जानकारी दी जा रही है जिससे आप आसानी से खाता खुलवा पायें।
जहाँ तक मुझे जानकारी है, आज की तारीख तक लगभग सभी प्रमुख बैंकों ने ऑनलाइन खाता खुलवाने की सुविधा शुरू कर दी है।
और एक अच्छी बात है कि, इसके लिए आपके पास कम्प्यूटर या लैपटॉप होना जरूरी नहीं है, आप अपना बैंक अकाउंट अपने मोबाइल से ही खोल सकते हैं।
यदि आप भी जानना चाहते हैं कि, मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें तो इस लेख के अंत तक हमारे साथ बने रहिये।
मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें
मैं आपको जो प्रक्रिया बताने जा रहा हूँ उसकी मदद से आप, अपना खाता किसी भी बैंक में खुलवा सकते हैं क्योंकि अधिकतर बैंकों में एक जैसी ही प्रक्रिया अपनायी जाती है।

मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोले इसे जानने के लिए आपको तीन चरणों को समझना होगा।
पहला चरण
पहले स्टेप पर आपके आधार का वैरीफिकेशन होता है। इसके लिए आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर बैंक की तरफ से एक OTP भेजा जायेगा।
अतः इस बात का ध्यान रखें कि, आपका आधार पहले से ही मोबाइल से लिंक हो और वह मोबाइल नंबर वर्तमान में आपके पास मौजूद हो।
मोबाइल पर भेजें गये OTP को जैसे ही भरेगें, आपका पहला चरण पूरा हो जायेगा।
कुछ बैंकों में पहले चरण में आधार नम्बर के साथ आपका मोबाइल नम्बर तथा पैन नंबर भी मांगते हैं, बाकी प्रक्रिया एक जैसी ही रहती है।
दूसरा चरण
इस स्टेप पर आपको अपनी सारी जानकारी भरनी पड़ेगी जैसे कि, आपका नाम, पता, व्यवसाय और सालाना इनकम आदि भरना पड़ता है।
इसके साथ ही आपको एक नॉमिनी भी चुनना होता है। आपके बैंक खाते का नॉमिनी आप अपनी मर्जी से परिवार के किसी भी सदस्य को बना सकते हैं।
इतनी जानकारी भरने के बाद आपका दूसरा स्टेप भी पूरा हो जाता है।
इस चरण में सबसे प्रमुख चीज है वह यह कि यहाँ पर आपको ब्रांच चुनने का मौका मिलेगा।
आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी नजदीकी शाखा को चुन सकते हैं। अगर आप वीडियो कॉल द्व्रारा केवाईसी करायेगें तो, बिना ब्रांच गये ही आपका खाता ओपन हो जायेगा।

तीसरा चरण
इस स्टेप में आपको वीडियो कॉल पर अपनी केवाईसी करनी होती है।
वीडियो कॉल शुरू करने के पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।
1- आपके पास ओरिजनल पैन कार्ड मौजूद होना चाहिए।
2- आपके पास, अपना आधार कार्ड भी होना चाहिए।
3- एक सादा पेपर और कलम भी होनी चाहिए।
4- नेट कनेक्शन अच्छा होना चाहिए।
कुछ लोग वीडियो कॉल से घबराते हैं लेकिन आपको बता दें कि, बैंक के द्व्रारा कोई इंटरव्यू नहीं लिया जा रहा है बल्कि जो जानकारी आपने दूसरे स्टेप में भरी हैं उन्ही के बारे में एक दो बातें पूँछी जाती है।
अधिक जानें : एलआईसी में कितने साल में पैसा डबल होता है ? आखिर कोई क्यों नहीं बताता है , म्यूचुअल फंड का भविष्य
इसके साथ ही आपका पैन का फोटो और आपका फोटो केवाईसी में वीडियो कॉल के दौरान लिया जाता है।
यह सारी प्रक्रिया 2 मिनट के भीतर ही आप पूरी कर सकते हैं।
इस प्रकार से आपको जानकारी हो गयी है कि, मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें।