मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है और लोन पास होने में कितना समय लगता है इन सब बातों की सही जानकारी आपके पास होनी चाहिए, यदि आप वास्तव में लोन लेकर रोजगार शुरू करना चाहते हैं।
बहुत से लोग इस बात से डरे रहते हैं कि, शायद मेरी योग्यता ही न हो, लेकिन यदि आपके पास एक सही बिजनेस प्लान है तो रोजगार के लिए लोन जरूर मिल जायेगा।
अब आपके मन में होगा कि, मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है या इसे पाने के लिए मुझे कहाँ जाना पड़ेगा ? इसका जवाब आपको अभी मिल जायेगा।
मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है
RBI की गाइडलाइन के अनुसार मुद्रा लोन बैंक, एनबीएफसी जिन्हें हम गैर- बैंकिंग वित्तीय संस्थान भी कहते हैं तथा माइक्रोफाइनेंस कम्पनी प्रदान करेंगी।
मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है ? तो इस प्रश्न के जवाब में हम कह सकते हैं कि, मुद्रा लोन SBI, AXIS बैंक, HDFC बैंक, केनरा बैंक, ICICI बैंक, इंडियन बैंक आदि सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक देती हैं।

आपको केवल इतना करना है कि, अपने नजदीकी बैंक में जाकर लोन के लिए अप्लाई करना है।
अधिक जानिए : मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है ? आज जान लीजिये इसका सही उत्तर
लोन के लिए अप्लाई करने से पहले एक बात का ध्यान अवश्य रखना है, कि आप कौन सा रोजगार करने वाले हैं इसका प्लान आपके पास तैयार होना चाहिए।
कुछ लोग मुझसे एक प्रश्न और पूँछ रहे थे कि, क्या हमें उसी बैंक से लोन मिलेगा, जहाँ पर पहले से ही हमारा खाता चल रहा है।
तो इसका जवाब भी आप जान लीजिये कि, आप किसी भी बैंक में जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, भले ही वहाँ पर आपका खाता पहले से न खुला हो।
लोन पाने के लिए उठायें पहला कदम
लोन पाने के लिए आपको सबसे पहला काम ये करना है कि, अपना एक बिजनेस प्लान तैयार करें। जब भी आपका बिजनेस प्लान तैयार हो तो उसमें लगने वाली लागत को तय करें।
इसके बाद आप अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर मुद्रा लोन के लिए मैनेजर से सम्पर्क करें।
अगर वाकई में आप मुद्रा लोन लेने के लिए गंभीर हैं तो ये पहला कदम आपको उठाना ही पड़ेगा।