मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है ? आज जान लीजिये इसका सही उत्तर

मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है ? इसका सीधा उत्तर है कि, जिस तारीख से आपके सारे जरूरी दस्तावेज बैंक के पास जमा हो गये, उसके 15 दिन के भीतर ही बैंक लोन दे देगी।

लेकिन, आपको लोन पाने में कई महीनों का भी समय लग जायेगा, अगर 3 बातों में से किसी एक में भी कमी हुई !

ये तीन बातें कौन सी हैं ये आप अभी जानेगें पहले ये समझ लीजिये कि, आप कोई नया रोजगार करना चाहते हैं या पुराने काम को बढ़ाना चाहते हैं तो, मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

लेकिन हकीकत यह है कि, महीनों की दौड़-भाग करने के बाद भी आपके खाते में पैसे नहीं आते हैं और आपके दिमाग में एक ही सवाल चलता है कि, मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है ?

पहले हम, इसी सवाल का जवाब जान लेते हैं।

मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है ?

एक RTI की रिपोर्ट के अनुसार, बैंकों ने अभी तक लगभग 90 % शिशु लोन, 8.5 % किशोर लोन और 1.5 प्रतिशत तरुण लोन प्रदान किये हैं।

इनमें से सबसे जल्दी जो लोन पास हुआ वह शिशु लोन है, इससे 50 हजार रुपये तक मुद्रा लोन के रूप में दिया गया, इसमें औसतन समय 15 दिन से भी कम लगा।

इसके अलावा सबसे देरी में जो लोन पास हुआ वह तरूण लोन था, जिसमें 10 लाख रुपये तक लोन के तौर पर दिया जाता था।

अब आपको इस बात की जानकारी हो गयी है कि मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है।

मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है

जल्द मुद्रा लोन पाने का तरीका

क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे बहुत जल्द मुद्रा लोन मिल जाये ? तो मैं कहूँगा कि, अगर आप तीन बातों का विशेष तौर पर ध्यान देगें तो आपको जल्दी ही लोन मिल जायेगा।

ये वही 3 बातें है जिसका जिक्र हमने शुरुआत में किया था और अब, आपको उसकी जानकारी दी जा रही है।

1 – बिजनेस प्लान

जब आप दस्तावेजों के साथ मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो, साथ में बैंक के सामने अपना बिजनेस प्लान भी पेश करना पड़ता है।

आपको मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है इसका सीधा असर आपके बिजनेस प्लान से होता है। जितना अच्छा आपका बिजनेस प्लान होगा उतनी जल्दी आपका लोन पास होगा।

एक अच्छा बिजनेस प्लान वह होता है जो रियलिस्टक हो तथा प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में हो।

अधिक जानें : पैसा बाजार पर्सनल लोन लेना महँगा पड़ सकता है अगर नहीं जानेंगे ये जरुरी बातें

अगर आपका बिजनेस प्रोजेक्ट इन बातों पर खरा उतरता है, तो बैंक का भी भरोसा आप पर बन जाता है कि आप आसानी से लोन चुका देगें। इसलिए बैंक आपका बिजनेस प्लान देखने के बाद ही आपका लोन पास करता है।

2 – सही दस्तावेज

जब आप लोन के लिए अप्लाई करें तो आपके दस्तावेज सही होने चाहिए। बैंक आपके सही दस्तावेज के बाद ही लोन को पास करता है।

अगर दस्तावेज में बैंक कोई कमी पाता है तो बैंक जानबूझ कर देरी कर सकता है।

3 – सही सिबिल स्कोर

आपको लगता होगा कि, मुद्रा लोन में सिबिल स्कोर से कोई फर्क नहीं पड़ता होगा, लेकिन ऐसा नहीं है।

अगर आपका सिबिल स्कोर कम हुआ तो बैंक जल्दी लोन पास ही नहीं करेगी। अतः सिबिल स्कोर पर भी आपका नजर बना कर रखनी पड़ेगी।

अंत में मैं कहूँगा कि, आपको मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है यह आपके बिजनेस प्लान, सिबिल स्कोर और आपके दस्तावेजों पर पड़ता है।

यह तीनों अगर सही हैं तो आपको मुद्रा लोन फौरन मिल जायेगा।

Leave a Comment