बैंक में पैसा कितने दिन में डबल होता है – रूल 72 के मैजिक से जानें

बैंक में पैसा कितने दिन में डबल होता है यह प्रश्न, मेरे मित्र गुप्ता जी ने पूँछा जब किसी ने उनसे बचत करने का ट्रिक समझाया। क्यूँकि गुप्ता जी बैंक और अन्य निवेश की तुलना करना चाहते थे।

यहाँ पर मैं आपको उनके बचत का ट्रिक नहीं समझाने जा रहा हूँ, बल्कि बैंक में पैसा कितने दिन में डबल होता है, इस विषय पर सही जानकारी देने जा रहा हूँ।

आपको बचत और निवेश के बहुत से ऑप्शन पता होगें जैसे कि म्यूच्यूअल फण्ड, शेयर बाजार, पोस्ट ऑफिस, lic आदि।

इनका सबका अपना महत्व होता है और इन सब में आप अपना पैसा लगायें या न लगायें लेकिन आपका पैसा बैंक में जरूर लगा होगा।

चाहे आपने सेविंग एकाउंट खुलवाया हो या फिर आपने कोई FD करवाई हो, कैसे न कैसे आप बैंक से जरूर जुड़े हुए होगें।

इसलिए बैंक में पैसा कितने दिन में डबल होता है यह जानना जरूरी है। इसके अलावा यह भी समझना जरूरी है कि, आपको कितना पैसा बैंक में रखना चाहिए और कितना अन्य जगह निवेश करना चाहिए।

बैंक में पैसा कितने दिन में डबल होता है

बैंक में पैसा कितने दिन में डबल होता है ?

मान लीजिये कि, आपको दिल्ली से मुम्बई जाना है तो कितनी देर में आप मुम्बई पहुँच जायेगें ?

इसका जबाव यही है कि, स्पीड ज्यादा होगी तो आप जल्दी पहुँचेगें और यदि आपकी स्पीड कम होगी तो आपको ज्यादा देर लगेगी।

कम शब्दों में कहें तो आपका मुम्बई पहुँचना आपकी स्पीड पर निर्भर करेगा।

इसी प्रकार से बैंक में पैसा कितने दिन में डबल होता है इसका जवाब आपके बैंक के ब्याज-दर पर निर्भर करेगा। लेकिन बिल्कुल सही समय जानने के लिए आपको रूल 72 का सहारा लेना पड़ेगा।

रूल 72 का मैजिक

रूल 72 की मदद से आप बिना किसी गणित में पड़े हुए तुरंत यह समय निकाल लेगें कि, आपका पैसा कितने वर्षों में डबल होगा।

केवल आपको ब्याज दर पता होना चाहिए कि, बैंक आपके पैसों पर आपको कितना ब्याज दे रही है।

आपको केवल अपने ब्याज को 72 से भाग देना है और जितना उत्तर मिलेगा उतने वर्षों में आपका पैसा डबल हो जायेगा।

अब हम रूल 72 की मदद से यह पता लगाते हैं कि, आपके बैंक में पैसा कितने दिन में डबल होगा।

बैंक में पैसा कितने दिन में डबल होता है

बैंक आपको मुख्य रूप से दो तरीकों से ब्याज देगी यदि आपने बचत खाता खुलवाया है तो आपको 3 से 5 प्रतिशत का ब्याज दर मिलेगा।

यदि आपने FD कराया है तब आपको 6 से 8 प्रतिशत का ब्याज दर मिलेगा।

अधिक जानकारी : एनपीए खाता क्या है ? जानिए इससे आपका क्या हो सकता है नुकसान , एक्सिस बैंक में अकाउंट कितने से खुलता है ?

आपको बैंक कितना ब्याज दे रही है इसकी जानकारी आपको ही होगी। यदि आप उस ब्याज दर को 72 से भाग देगें तब आपको इस प्रश्न का जबाव मिल जायेगा कि, बैंक में पैसा कितने दिन में डबल होता है।

कम शब्दों में कहें तो यदि आपकी बैंक 7.2 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज देती है। तब आपका पैसा 10 साल के अंदर ही डबल हो जायेगा।

और यदि आपकी बैंक 7.2 प्रतिशत से कम ब्याज देती है तो पैसा डबल होने में 10 साल से ज्यादा लग जायेगा।

Leave a Comment