एक ही बैंक में दो अकाउंट खुलवाने पर क्या होगा? जानिए सही नियम

एक ही बैंक में दो अकाउंट किसी एक व्यक्ति के हो सकते हैं या नहीं ? इस पर बने नियम की जानकारी आपको दी जा रही है। सबसे पहले आप यह समझ लीजिये कि, एक बैंक में कई प्रकार के खाते होते हैं जैसे चालू खाता, बचत खाता, PPF खाता, सैलरी अकाउंट आदि।

RBI समय-समय पर नियमों में बदलाव करती रहती है। पहले लोग एक से अधिक PPF अकाउंट खुलवा सकते थे, लेकिन 12 दिसम्बर 2019 के बाद से इसे भी बंद कर दिया गया।

अगर, PPF अकाउंट की बात करें तो एक ही बैंक में दो अकाउंट या किसी भी बैंक में आप दूसरा PPF अकाउंट नहीं खुलवा सकते हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को खातों से संबंधित कौन-कौन से नियम बनायें हैं इसकी जानकारी आज आपको हो जायेगी।

एक ही बैंक में दो अकाउंट खुलेगा या नहीं ?

RBI ने अपनी गाइडलाइंस में ये कभी नहीं कहा है कि, एक ही बैंक में दो अकाउंट नहीं खुल सकते हैं।

एक ही बैंक में दो अकाउंट

नियम के मुताबिक आप एक कस्टमर आईडी पर एक से अधिक खाता खुलवा सकते हैं, लेकिन kyc में यदि कोई कमी पायी जाती है। अथवा आप कोई जरूरी जानकारी बैंक से छुपाते हैं तो आपका नया खाता बंद हो जायेगा।

वैसे ही बैंक आपको अपने तरीके के खाते खुलवाने के लिए खुद ही प्रेरित करती रहती है। यदि आप अपनी RD खुलवाते हैं तो बैंक वाले आपको FD की स्कीम समझाते है।

अधिक जानें : जानिए पैसा इकट्ठा करने का तरीका जो विदेशों के अमीर लोग अपनाते हैं!

यदि आपने अपना PPF खुलवाया, तो आपको बीमा के बारे में बताया जाता है। यहाँ तक मेरी जानकारी में है कि कई बैंकों ने बिना कस्टमर को बताये उनका अटल पेंशन प्लान भी शुरू कर दिया और उनका पैसा खाते से कटने लगा।

यह तमाम बातें इस बात का प्रमाण है कि, आप एक ही बैंक में दो अकाउंट खुलवा सकते हैं।

क्यों खुलवाते हैं लोग एक से ज्यादा खाते ?

यदि आप एक ही बैंक में दो अकाउंट एक जैसे खुलवाते हैं तो शायद उसका कोई विशेष लाभ न मिले।

मेरी समझ से आपको एक ही बैंक में दो अकाउंट खुलवाने की जरूरत तब पड़ेगी जब आप आपने परिवार के साथ ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना चाहेगें।

आप उसी बैंक में खाता खुलवाने की कोशिश करेगें जहाँ पर आपका खाता पहले से चल रहा होगा। क्योंकि आपको उस बैंक के साथ पुराना अनुभव अच्छा रहा होगा।

Leave a Comment