किस खाते पर बैंक ब्याज नहीं देती है और यदि आपको ब्याज मिलता है तो बैंक आपके ऊपर एक्ट्रा चार्ज लगा कर कैसे ज्यादा पैसे वसूल लेती है ? इसके अलावा वे बेसिक बातें जो शायद आप न जानते हों, आज आप सीखने वाले हैं।
बैंक में खाता खुलवा रहे हैं या पहले से ही आपका खाता चलता है तो नियम आपको जरूर पता होने चाहिए, वरना बैंक में आपको ज्यादा चार्ज देना पड़ सकता है।
3 प्रकार के बैंक एकाउंट
बचपन में जब मैं कभी ATM से पैसे निकालने जाता था तो वहाँ पर बैंक एकाउंट टाइप लिखकर आता था तो मैं कंफ्यूज हो जाता था कि इनमें से किसको चुनें क्योंकि नीचे 3 ऑप्शन लिखे होते थे।
1 – सेविंग एकाउंट
2 – करंट एकाउंट
3 – सैलरी एकाउंट
जब ये बातें याद करता हूँ तो मुझे कभी-कभी हंसी आती है क्योंकि आज मुझे लगता है कि ये बहुत ही बेसिक बातें हैं।
लेकिन उस समय मैं किसी से पूँछने से हिचकिचाता था क्योंकि मुझे लगता था कि, सवाल पूँछने से सामने वाला मुझे कम जानकार समझेगा। लेकिन ये मेरी भूल थी समय रहते मैनें इस आदत को बदल लिया।
अब मुझे सवाल पूँछने की आदत हो गयी है जिसकी वजह से मैं अपने जीवन में आगे बढ़ पाया हूँ।

खैर अपने पॉइन्ट पर वापस आते हुये मैं यह बताना चाहता हूँ कि, बैंक में आप मुख्य तौर पर 3 खाते खुलवा सकते हैं।
सेविंग एकाउंट
ATM से पैसा निकालते समय अक्सर मैं सेविंग एकाउंट का ही ऑप्शन चुनता था लेकिन मन में डर बना रहता था कि, कहीं मैं गलत ऑप्शन तो नहीं चुन रहा। किन्तु पैसा निकल आता था इसलिए हर बार इसे ही चुनता था।
सेविंग एकाउंट को आप बचत खाता या चालू खाता भी कह सकते हैं। बचत खाते में आप रेगुलर जमा और निकासी कर सकते हैं।
यह खाता कोई भी खुलवा सकता है चाहे वह बच्चा हो या बूढ़ा या घरेलू महिला कोई इस खाते को आसानी से खुलवा सकता है।
इसमें आपको 2.5 से 5 प्रतिशत का ब्याज मिलता है जो कि, आपकी बैंक पर निर्भर करता है।
किस खाते पर बैंक ब्याज नहीं देती है यह प्रश्न कई बार सामने आता है, जिसका जवाब मैं देने जा रहा हूँ।
किस खाते पर बैंक ब्याज नहीं देती है
करंट एकाउंट
करंट एकाउंट पर बैंक ब्याज नहीं देती है क्योंकि यह ओवर ड्राप्ट फैसीलिटी देती है। जिससे की आप खाते में मौजूद राशि से ज्यादा पैसे भी निकाल सकते हैं।
यह एक प्रकार का बिजनेस एकाउंट होता है जिसे बड़े व्यापारी और पूंजी पति खुलवाते हैं।
इसमें एक मिनिमम बैलेंस बनाकर रखना पड़ता है इस प्रकार से आप इस प्रश्न का उत्तर जान गये है कि, किस खाते पर बैंक ब्याज नहीं देती है।
सैलरी एकाउंट
यदि आप कहीं पर जॉब कर रहें हैं तथा रेगुलर अन्तराल पर पैसा कमाते हैं तो आपका सैलरी एकाउंट खुलेगा।
यह एकाउंट एक प्रकार से आपके कंपनी जिसमें आप काम करते हैं और बैंक के बीच एक प्रकार का टाईअप होता है तथा सैलरी एकाउंट पर भी बैंक ब्याज देती है।
अधिक जानें : चेक बाउंस का नया कानून जान लीजिये वरना उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान
एक और नियम जिसे आपको जानना चाहिए वह यह है कि, आपको मिनिमम बैलेंस बना कर रखना पड़ेगा।
आपका खाता जिस बैंक में हो वहाँ पर न्यूनतम बैलेंस कितना रखना चाहिए ? इस बात की जानकारी जरूर कर लें।
इसके अलावा ATM से पैसा निकालने की लिमिट भी जान लें अन्यथा आपके ऊपर स्ट्रा चार्ज लगा कर बैंक पैसे काट सकती है।