प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना 2022 – तीन जरूरी बातें जानें बिना नहीं मिलेगा कोई लोन

अब आप भी प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना 2022 का लाभ उठाकर 10 लाख रुपये तक लोन आसानी से पा सकते हैं। लेकिन अधिकतर लोग कुछ बेसिक गलतियाँ कर देते हैं जिसके चलते उनका लोन पास नहीं होता है।

आज मैं आपको मुख्य रूप से तीन बातों की जानकारी दे रहा हूँ जो अक्सर बिजनेस लोन देते समय बैंक वाले सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं।

अगर आप अपना कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपके पास पर्याप्त रुपये नहीं हैं तो आप प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना 2022 का लाभ ले सकते हैं। इसमें आपका सबसे बड़ा फायदा है कि बैंक से लोन लेने के लिए कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं है।

यदि हम प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना 2022 की तुलना पर्सनल लोन से करें तो पर्सनल लोन में आपको अधिक ब्याज दर देना पड़ता है और आसानी से लोन पास भी नहीं होता है।

जहाँ पर पर्सनल लोन में 18 से 20 प्रतिशत ब्याज दर देना होता है वहीं इसमें आपको 10 से 12 प्रतिशत पर ही लोन मिलता है।

अब हम इस बिजनेस लोन के बारे में जान लेते हैं।

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना 2022

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना 2022

मुख्य तौर पर बिजनेस के लिए लोन उपलब्ध कराने के मकसद से इस योजना की शुरुआत 2015 में हुई थी। उस समय इसका नाम मुद्रा लोन योजना रखा गया था किन्तु इसे बोलचाल की भाषा में प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना कहते हैं।

इसमें आपको तीन कटेगरी में लोन मिलेगा

1 – शिशु लोन
2 – किशोर लोन
3 – तरूण लोन

शिशु लोन

इस कटेगरी में आपको 50 हजार रुपये तक लोन मिलेगा। इसमें आप कोई छोटा सा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

किशोर लोन

किशोर लोन के अंतर्गत आप 50 हजार से 5 लाख तक लोन पा सकते हैं।

तरुण लोन

अगर आप एक अच्छा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना 2022 के अन्तर्गत तरूण लोन का चुनाव करना चाहिए।

तरुण लोन के अंतर्गत आप 5 से 10 लाख रुपये तक लोन, कम ब्याज दर पर आसानी से ले सकते हैं।

बिजनेस लोन अप्लाई

वास्तव में हर किसी को ये लोन नहीं मिल पाता है ! क्योंकि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती है कि, बैंक लोन देने के पहले किन चीजों पर सबसे ज्यादा ध्यान देती है।

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना 2022 में शामिल होने का तरीका हम आगे बता रहें हैं। लेकिन पहले आप 3 प्रमुख बातों को जान लीजिये, जिसके बिना लोन मिलना मुश्किल हो सकता है।

1 – सही बिजनेस प्लान

जब भी आप किसी बैंक में बिजनेस के लिए लोन लेने जाते हैं तो वहाँ पर आपके डाक्यूमेंट के साथ आपका बिजनेस प्लान अथवा नये बिजनेस का ब्लू प्रिंट देखा जाता है।

यहाँ पर सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात है कि जो बिजनेस प्लान आप बना रहें हैं वह रियलिस्टिक हो और उसका भविष्य में स्कोप भी दिखाई दे।

उदाहरण के लिए यदि आप किसी बड़े हॉस्पिटल के पास अपना मेडिकल स्टोर खोल रहें हैं जहाँ पर बहुत कम मेडिकल स्टोर हैं। तब आपका लोन पास होने की संभावना बढ़ जाती है।

2 – अच्छा सिबिल स्कोर

अगर आपको लगता है कि, यह एक सरकारी योजना है और इसमें सिबिल स्कोर नहीं देखा जायेगा तो आप गलत हैं यह बात मैं अपने एक मित्र के हुए अनुभव के आधार पर बता रहा हूँ जहाँ पर सारे अप्रूवल मिलने के बाद, सिबिल स्कोर कम होने की वजह से लोन पास नहीं हो पाया था।

यह बात आपको ध्यान में रखना चाहिए कि, केवल पर्सनल लोन ही नहीं बल्कि यदि आप किसी सरकारी योजना के तहत लोन ले रहे हैं तब भी आपका सिबिल स्कोर देखा जायेगा।

सही ऑप्शन का चुनाव

इस बात को आपको ही तय करना है कि, कितने लोन अमाउंट से आपका बिजनेस शुरू होगा। सही प्रकार से आकलन करने के बाद ही शिशु, किशोर या तरुण ऑप्शन में से किसी एक का चुनाव करना चाहिए।

यदि आपका आंकलन गलत होगा तो फिर से लोन अमाउंट को आप अपनी मर्जी से नहीं बढ़ा या घटा नहीं सकते हैं।

इसे भी जानिए : बैंक में कितने पैसे पर टैक्स लगता है ?

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना 2022 के तहत मुद्रा कार्ड बनता है और इस कार्ड की सहायता आप अपना निश्चित अमांउट पा सकते हैं।

इस योजना में शामिल होने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर अप्लीकेशन देना पड़ेगा तथा आगे की प्रक्रिया बैंक के माध्यम से ही संचालित होगी। और इसकी सारी जानकारी आपको वहीं से प्राप्त हो जायेगी।

Leave a Comment