बचत खाते में कितना पैसा रख सकते हैं तथा इसकी क्या लिमिट हो सकती है? इसकी सही जानकारी यदि आपके पास नहीं होगी, तब आपका ही बैंक आपके पैसे काट सकता है। आपकी तरह तमाम ऐसे लोग हैं जो बिना कुछ जाने अपना सारा पैसा बचत खाते / सेविंग अकाउंट में ही जमा करते जा रहे हैं।
उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं है कि, एक लिमिट के बाद बैंक आपको ब्याज देने के साथ, आप से ब्याज लेना भी शुरू कर देती है।
सबसे पहले हम बैंक में खुलने वाले खातों के बारे में जान लेते हैं। बैंकों में कई प्रकार के खाते खोले जाते हैं जैसे बचत खाता, सैलरी खाता, चालू खाता आदि और उन खातों में पैसा रखने के नियम भी अलग-अलग होते हैं।
कई लोग बचत खाता और चालू खाते में क्या अंतर है उसे नहीं समझ पाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चालू खाते में आपको कोई ब्याज नहीं मिलता है जबकि बचत खाते में आपको 3 से 4% तक ब्याज दर आराम से मिल जाता है।
अब आप अपने प्रश्न का जवाब जान लीजिये कि बचत खाते में कितना पैसा रख सकते हैं, जिससे बिना पैसा कटे हुए हमें सुचारू रूप से ब्याज मिलता रहे।

बचत खाते में कितना पैसा रख सकते हैं
आप अपने बचत खाते में जितना चाहे उतना पैसा रख सकते हैं, लेकिन याद रखें कि, यदि आपको ₹10,000 से ज्यादा ब्याज किसी एक बैंक अथवा सभी बैंकों को मिलाकर मिलता है, तब आपका टैक्स कट सकता है।
वास्तव में आयकर एक्ट 1961 के सेक्शन 80TTA के तहत, बचत खाते से मिलने वाले ब्याज पर ₹10,000 तक सरकार छूट प्रदान करती है। यदि आप इससे ज्यादा ब्याज कमाते हैं तो नियम के मुताबिक आपका पैसा टैक्स के रूप में कट जाएगा।
कुछ नया जानें : एनपीए खाते का निपटारा 2022-23 के वित्तीय वर्ष में ही करें नहीं तो बैंक उठायेगी ये कदम
लेकिन यदि आपने फिक्स डिपॉजिट कराया है तब उस पर यह नियम नहीं लागू होता है। इस प्रकार से आप यह समझ चुके हैं कि आप बचत खाते में कितना पैसा रख सकते हैं।