फ्री क्रेडिट स्कोर चेक करके जानें कौन सी मुसीबत मोल ले रहे हैं आप

बिना एक रुपये खर्च किये जब आप फ्री क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं, तो आपको सिबिल की वेबसाइट पर जाकर 550 रुपये महीना देने का क्या फायदा ? क्या कभी आपने इस बात को गंभीरता से सोंचा है ?

आपको इंटरनेट पर सैकड़ों ऐसी वेबसाइट मिल जायेगी जो कि, फ्री क्रेडिट स्कोर चेक कराने का दावा करती हैं। उनमें से गिनती की ही वेबसाइट होगी जो आपका सही क्रेडिट स्कोर बताती होंगी।

अगर आपको मेरी इस बात पर विश्वास न हो, तो आप खुद अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर फ्री क्रेडिट स्कोर चेक करके देख लें।

आप देखेगें कि, वेबसाइट बदलने से आपका क्रेडिट स्कोर भी बदल जाता है। अब आप ही सोंच कर बताइये कि, क्या ऐसा संभव है कि, फौरन आपका क्रेडिट स्कोर बदल जाये।

फिर भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है सही रास्ता हम आपको बतायेगें जिससे आपको सही क्रेडिट स्कोर पता चले। पहले आप इसकी सच्चाई को जान लें।

फ्री क्रेडिट स्कोर चेक कराने का सच

वास्तव में यह आपका डाटा कलेक्ट करने का तरीका होता है। जब कोई वेबसाइट फ्री क्रेडिट स्कोर चेक कराती है तो पहले वह आपको जानकारी भराती हैं उसके बाद ही कोई स्कोर आपको बताती हैं।

फ्री क्रेडिट स्कोर चेक

चाहे रियल वेबसाइट हों अथवा फेक वेबसाइट दोनों ही आपका डाटा लेती हैं।

एक रियल वेबसाइट फ्री क्रेडिट स्कोर चेक कराने के बाद, आपको अपना भविष्य का कस्टमर मानती हैं, इसलिए फोन और ईमेल के जरिये समय-समय पर नई स्कीम समझाती रहती हैं।

एक सही वेबसाइट पर फ्री क्रेडिट स्कोर चेक करने का फायदा यह होता है कि, वे आपको सही स्कोर दिखाती हैं। वे आपका सही क्रेडिट स्कोर दिखा पाती हैं क्योंकि उनका सिबिल के साथ टाईअप होता है।

और अधिकतर वेबसाइट ऐसी होती हैं जो आपको फर्जी स्कोर दिखाती हैं, यदि आप अपने मनोरंजन के लिए क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं तो आप इन पर विजिट कर सकते हैं।

लेकिन यदि आप वर्तमान या भविष्य में लोन लेना चाहते हैं और आप इसके लिए गंभीर हैं तो आपको सही रास्ता अपनाना होगा।

सही रास्ता क्या होगा, हम बताते हैं।

सही क्रेडिट स्कोर कैसे जानें !

यदि आपको वास्तव में लोन लेना है तो आपको फ्री क्रेडिट स्कोर चेक करने की बजाय आप सिबिल की वेबसाइट पर अपना स्कोर चेक करना चाहिए।

क्योंकि आपके सिबिल स्कोर की सही जानकारी सिबिल की वेबसाइट से बेहतर कोई नहीं दे सकता है।

यहाँ पर स्कोर देखने के लिए आपको पहले अपना अकाउंट सिबिल पर बनाना पड़ेगा, इसके बाद आप इसके प्लान को लेकर मेंम्बर बन सकते हैं।

अधिक जाने : पैसा बाजार पर्सनल लोन लेना महँगा पड़ सकता है अगर नहीं जानेंगे ये जरुरी बातें

इसका सालाना प्लान लेना आपके लिए सस्ता पड़ेगा जो कि, वर्तमान में 1200 रुपये है, लेकिन यदि आप मासिक प्लान लेगें तो 550 रुपये महीने का देना पड़ेगा, जो कि, काफी महंगा प्लान साबित होगा।

प्लान लेने के बाद आप अपनी मर्जी से स्कोर देखकर उसे बेहतर बना सकते हैं और अपना स्कोर बढ़ा सकते हैं।

Leave a Comment