बैंक में कितने पैसे पर टैक्स लगता है तथा आपको ऐसे कौन से कदम उठाने चाहिए जिससे आपके बैंक में जमा पैसों पर कोई टैक्स न कटे, इसकी जानकारी आपको दी जा रही है।
वास्तव में लोगों के बीच कई प्रकार के भ्रम फैले हुए हैं जैसे कि, यदि आपके खाते में 5 लाख से ज्यादा रुपये हुए तो टैक्स कट जायेगा। अथवा यदि आपने एक दिन में 1 लाख से ज्यादा पैसे निकाल लिए तब आपका टैक्स कट जायेगा, आदि।
लेकिन, बैंक में कितने पैसे पर टैक्स लगता है, इस बात की सही जानकारी किसी के पास होती ही नहीं है।
इसके अलावा कुछ होशियार लोगों को लगता है कि, कई खातों में थोड़ा-थोड़ा पैसा रखेगें तो हम आयकर विभाग की नजर से बचे रहेगें लेकिन यह तो मुझे लोगों की सबसे बड़ी गलतफहमी लगती है।
वास्तव में आपके सारे बैंक खातों की जानकारी KYC के माध्यम से सरकार के पहले से ही होती है। जब भी कोई बड़ा लेन-देन या एक लिमिट के ऊपर पैसा रखते हैं तब आप, स्वतः ही आयकर विभाग की नजर में आ जाते हैं। इसलिए आपको सही नियम जानने की जरूरत है।

बैंक में कितने पैसे पर टैक्स लगता है ?
वास्तव में आपके बैंक में जमा पैसों पर कोई टैक्स नहीं लगता है लेकिन यदि आप एक फाइनेंसियल-ईयर में 10 लाख से अधिक का लेन-देन करते हैं तब आपको आयकर विभाग की तरफ से नोटिस मिल सकता है।
यहाँ पर भी आपको डरने की जरूरत नहीं है यदि आपके पास इनकम का सही स्रोत मौजूद है।
अब आपके प्रमुख प्रश्न कि, बैंक में कितने पैसे पर टैक्स लगता है ? तो इसका उत्तर है आपके जमा पैसों पर कोई टैक्स नहीं लगता लेकिन उससे मिलने वाले ब्याज पर टैक्स जरूर लगता है।
यदि आप अपने सेविंग अकाउंट से 10 हजार रुपये से कम ब्याज के रूप में पाते हैं, तो आप 80TTA के तहत आयकर में छूट पा सकते हैं।
अधिक जानें : अब किसान क्रेडिट कार्ड धारक की मृत्यु होने पर कर्ज माफ होगा ?
और यदि आप, अपने सारे सेविंग अकाउंट को मिलाकर एक वित्तीय वर्ष में 10 हजार रुपये से ज्यादा ब्याज पाते हैं तो आपको टैक्स भरना पड़ेगा।
बैंक में कितने पैसे पर टैक्स लगता है इसे जानने के बाद सही प्लानिंग कर पायेगें, जिससे आप बिना वजह टैक्स काटने से बच जायें।