पैसा बाजार पर्सनल लोन अप्लाई करने से पहले लोगों को लगता है कि, खुद पैसा बाजार उन्हें लोन दे रहा है लेकिन ये सच नहीं है। अगर आप पैसा बाजार से लोन लेने के बारे में सोंच रहे हैं तो सबसे पहले आपको उसके छिपे हुए चार्जेज को जान लेना चाहिए।
फिर उसके फायदे और नुकसान को भी समझना चाहिए अन्यथा लोन लेना आपके लिए महंगा भी पड़ सकता है।
पैसा बाजार पर्सनल लोन की वे तमाम बातें जो शायद आप न जानते हों, उसके बारे में आप आगे जान रहे होगें यदि आप अंत तक इस लेख पर बने रहते हैं।
पैसा बाजार पर्सनल लोन की सच्चाई
वास्तव में पैसा बाजार खुद लोन न देकर आपको एक प्लेटफार्म प्रदान करता है, जहाँ पर आप 28 से अधिक बैंकों के लिए लोन अप्लाई कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि, आप एक ही जगह पर तमाम बैंकों के पर्सनल लोन की तुलना एक साथ कर पाते हैं।
इसके माध्यम से आप कई बड़ी बैंकों जैसे कि, स्टैट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, पंजाब नेशनल बैंक आदि बैंक में पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हैं।

पैसा बाजार पर्सनल लोन की योग्यता
यदि आप सैलरी प्राप्त करते हैं तो आपकी उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच की होनी चाहिए। और न्यूनतम 15000 प्रतिमाह आपकी सैलरी होनी चाहिए।
इसके अलावा यदि आपका, अपना व्यवसाय है तो आपकी उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच और सालाना इनकम 15 लाख से अधिक होने पर ही, आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर पायेगें।
एक और प्रमुख बात यह है कि, आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए।
छिपे हुए चार्ज
वास्तव में ये छिपे हुए चार्जेज नहीं होते हैं पैसा बाजार इन्हें आपके सामने स्पष्ट तरीके से रखता है, किन्तु अधिकतर लोग इसे अनदेखा कर देते हैं।
आप इसे यहीं पर समझ लीजिये कि, यदि आप पैसा बाजार पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपको लगभग 2 प्रतिशत तक प्रोसेसिंग चार्ज देना पड़ सकता है।
उदारहण के लिए मान लेते हैं कि, आप 5 लाख रुपये का लोन लेते हैं तब आपको 10 हजार रुपये प्रोसेसिंग फीस देना होगा। इसका फायदा यह रहता हैं कि, लोन लेने की प्रक्रिया आपके लिए आसान हो जाती है।
इसके अलावा आपको डाक्यूमेंट चार्ज भी देना होगा जो कि, औसतन 500 रुपये होगा।
पैसा बाजार से लोन लेने का फायदा
पैसा बाजार पर्सनल लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा है कि, आप कई बैंकों की तुलना एक साथ कर पाते हैं।
इसमें आपका काफी समय बचता है और अगर आप सही तुलना कर पाते हैं तो लम्बे समय में काफी पैसा भी बचा सकते हैं।
एक फायदा जो मुझे नजर आता है कि, इसमें आपको पर्सनल लोन मिलना भी आसान हो जाता है क्योंकि अधिकांश वैरिफिकेशन पैसा बाजार ही कर लेता है।
अधिक जाने : एक लाख पर कितना ब्याज मिलता है ? जान लीजिये बैंक में पैसा जमा करने से पहले
इसके अलावा सारी प्रक्रिया ऑनलाइन और सुरक्षित तरीके से होती है।
पैसा बाजार से लोन लेने के नुकसान
पैसा बाजार पर्सनल लोन का सबसे बड़ा नुकसान तो यही है कि, इसमें आपको थोड़ा ज्यादा चार्ज देना पड़ता है।
आप चाहें तो सीधे बैंक से भी सम्पर्क करके पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन शायद तब आपके लिए सारी प्रक्रिया उतनी आसान नहीं रहेगी।
निष्कर्ष
पैसा बाजार पर्सनल लोन आपको लेना चाहिए या नहीं इसका उत्तर आपको ही देना है।
मैं आपसे इतना बताना चाहता हूँ कि, यदि आपके पास पर्याप्त समय है तथा आप बैंक की भाग दौड़ के लिए तैयार हैं तो आपके लिए सीधे बैंक में अप्लाई करना ही फायदेमंद होगा। इसका फायदा यह है कि सीधे अप्लाई करने पर आप बहुत से चार्जेज देने से बच जायेगें।
और यदि आप पर्याप्त समय नहीं निकाल पा रहे हैं तो आपके लिए पैसा बाजार ही फायदेमंद होगा।