बैंक में किस दिन पैसा जमा करना चाहिए या लेन-देन के लिए सबसे अच्छा दिन कौन सा होता है ? इसका उत्तर मेरी माता जी को बहुत ढंग से पता था ! क्योंकि बचपन से मैं अक्सर देखता था कि, वे बैंक में या कभी-कभी डाकखाने में एक निश्चित दिन पर ही पैसा जमा करने जाती थीं।
उस समय ऑनलाइन लेन-देन का प्रचलन बहुत कम था और बैंकों में बहुत भीड़ लगती थी।
तो मेरे सामने दो प्रश्न थे कि, मेरी माता जी भीड़ से बचने के लिए एक निश्चित दिन को चुनती थीं अथवा इसके पीछे कोई ग्रह-नक्षत्र या राहु-केतु की वजह है।
बैंक में किस दिन पैसा जमा करना चाहिए यह प्रश्न मैंने अपने माता और पिता दोनों लोगों से किया और दोनों लोगों के जवाब बिल्कुल अलग थे।
बैंक में किस दिन पैसा जमा करना चाहिए ?
जब मैंने यह प्रश्न अपनी माता जी से पूँछा कि, बैंक में किस दिन पैसा जमा करना चाहिए, तो उन्होंने जवाब दिया कि, अगर संभव हो तो लेन-देन के लिए शुक्रवार और बुधवार दिन चुनना चाहिए।
जब मैनें इसका कारण पूँछा तो उन्होंने बताया कि, शुक्रवार लक्ष्मी जी का दिन माना जाता है और बुधवार गणेश जी का दिन ! इसलिए इस दिन लेन-देन करना शुभ होता है।
पिता जी का जवाब

जब मैनें पिता जी से पूँछा कि, बैंक में किस दिन पैसा जमा करना चाहिए तो उन्होंने कहा कि, जिस दिन बैंक खुला हो और तुम्हारे पास मौका हो, बैंक में पैसा जमा कर सकते हो।
उन्होंने व्यंग भरा जवाब दिया !
आगे उन्होंने समझाते हुए बताया कि, क्या किसी भी एक दिन को खराब मान लेना भगवान का अपमान नहीं होगा। अगर वास्तव में कोई दिन खराब होता तो भगवान उसे बनाते ही क्यों !
पिता जी समझाते हुए मुझसे कहा कि, तुम जिस मानसिकता के साथ दिन की शुरुआत करोगे वैसा ही तुम्हारा दिन गुजरेगा।
अगर तुम कोई लेन-देन कर रहे हो तो अच्छे दिन की जरूरत नहीं बल्कि अच्छे समझ की जरूरत है। अगर तुम समझदारी पूर्वक कोई लेन-देन करोगे तो तुम्हारा कभी कोई नुकसान नहीं होगा।
अधिक जानें : सिविल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा ? जानिए ये 3 गजब के तरीके
मैं अपने माता और पिता जी का बराबर सम्मान करता हूँ अतः किसी एक विषय पर राय लेने के बाद किसी एक को गलत या सही नहीं ठहरा सकता हूँ।
तथा बिना किसी के आस्था को ठेस पहुंचाये यह मैं आपके ऊपर छोड़ता हूँ कि, आप किसकी बात मानकर लेन-देन करते हैं।