बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा ? जान लीजिये ये 3 महत्वपूर्ण रास्ते

बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा, यदि यह आपका प्रश्न है तो आप केवल किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में सोंच रहे हैं। क्योंकि इससे आपको आसानी से आपकी जमीन पर लोन मिल जाता है।

लेकिन यदि आपके पास जमीन नहीं है या आप अपनी जमीन पर लोन नहीं लेना चाहते हैं तो अन्य कई तरीके भी हैं जिनसे आपको बिना जमीन के भी लोन मिल जायेगा।

शायद सब लोग यह बात नहीं जानते होंगे कि, बैंक का कार्य ही होता है लोगों को लोन देना ! क्योंकि दिये गये लोन पर जो ब्याज प्राप्त होता है इसी से बैंक चलती है।

यही बैंक का बिजनेस मॉडल होता है इसलिए जब आपको लगता है कि, बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा तब आप ये समझ सकते हैं कि, बैंक या अन्य वित्तीय संस्थायें लोन देने के लिए कस्टमर को तलाश करती है।

जमीन के अलावा बैंक अन्य किस चीज पर लोन दे सकती है, इसकी जानकारी दी जा रही है।

बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा ?

अगर आकड़ों की बात करें तो बैंक सबसे ज्यादा पर्सनल लोन देती हैं और इसके लिए आपको जमीन या अन्य कुछ भी बैंक के पास रखना नहीं पड़ता है।

बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा

पर्सनल लोन

यदि आप कोई सरकारी या प्राइवेट नौकरी करते हैं तो आपको पर्सनल लोन बहुत आसानी से मिल जाता है। अधिकांश बैंक आपको पर्सनल लोन तब देती हैं जब आपकी मासिक सैलरी 15 हजार या उससे ज्यादा होती है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि, इसका ब्याज दर थोड़ा सा ज्यादा होता है। क्योंकि बैंक आपको बिना सिक्योरिटी के लोन देती है और उसका पैसा डूबने का खतरा हमेशा बना रहता है।

अब आपका प्रश्न होगा कि, मुझे पर्सनल लोन कैसे मिलेगा तो इसके लिए आपको गूगल पर बहुत सारे ऑप्शन मिल जायेगें। लेकिन मेरी ये सलाह रहेगी कि, आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर लोन डिपार्टमेंट से सम्पर्क करें, वहाँ पर आपको आसानी से पर्सनल लोन मिल जायेगा।

गोल्ड लोन

अगर किसी का यह प्रश्न हो कि, बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा, यदि उसके पास कोई नौकरी न हो? तो इसका सबसे अच्छा विकल्प होगा कि, वह व्यक्ति गोल्ड लोन ले लें।

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात है कि, मैं गोल्ड लोन की बात कर रहा हूँ न कि सुनार के पास गिरवीं रखने की ! क्योंकि सुनार बैंक की तुलना में दस गुना ब्याज लगाते हैं। और गरीब व्यक्ति इस दुचक्र में फंस कर अपने पैसे और गहने दोनों गवां बैठता है।

अधिक जानें : 1 साल में पैसा डबल कैसे करें?

कहने के लिए सुनार 5 प्रतिशत ब्याज लगाता है लेकिन वह इसे हर महीने जोड़ता है और बैंक 10 प्रतिशत ब्याज सालाना जोड़ती है। बैंक से तुलना करें तो सुनार को एक साल में साठ प्रतिशत ब्याज देना पड़ेगा।

ध्यान दें कि, बतायी जा रही ब्याज दर एक उदाहरण है। जो कि, कम या ज्यादा हो सकती हैं , लेकिन बैंक से गोल्ड लोन लेने पर आप हमेशा ज्यादा फायदे में रहेगें।

सरकारी योजनायें

अगर किसी का यहाँ तक प्रश्न हो कि, बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा यदि उसके पास न तो नौकरी हो और न ही गोल्ड ! तो मैं आपसे कहूँगा कि, आप सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।

तमाम योजनाओं में जो मेरी प्रिय योजना है वह मुद्रा लोन योजना है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास मात्र एक अच्छे बिजनेस प्लान की जरूरत होती है।

यदि आपके पास एक सही बिजनेस प्लान है तो आप बिना जमीन के एक अच्छा लोन अमाउंट प्राप्त कर सकते हैं।

बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा, आप आपको इस प्रश्न का जवाब मिल चुका है। उम्मीद है आप इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने में भागीदार बनेगें।

Leave a Comment