चेक चोरी होने पर क्या करें ? जान लें अगर आप भी करते हैं चेक से पेमेन्ट

चेक चोरी होने पर क्या करें ? क्या हमें पहले पुलिस को इनफॉर्म करना चाहिए अथवा बैंक को इस बारे में पहले जानकारी देनी चाहिए कि हमारा चेक चोरी हो चुका है। इस विषय पर आपके पास भी जानकारी होनी चाहिए यदि आपके पास भी अपनी चेक बुक मौजूद है।

सबसे पहले सावधानी आपको रखनी चाहिए कि आप एडवांस में चेक में साइन कर कर कभी ना रखें।

ऐसा अक्सर देखा गया है कि कुछ लोग अपना समय बचाने के चक्कर में चेक पर एडवांस में हस्ताक्षर कर कर रख देते हैं लेकिन इसका खामियाजा तो तब भुगतना पड़ता है जब उनका चेक चोरी हो जाता है।

चेक चोरी होने पर क्या करें इसके बारे में अब जान लेते हैं।

चेक चोरी होने पर क्या करें

यदि आपके चेक के साथ में कोई अन्य सामान भी गायब हुआ है तो पुलिस के पास अवश्य संपर्क करना चाहिए। लेकिन केवल यदि चेक ही चोरी हुआ है तो आपको पुलिस के पास जाने की जरूरत नहीं है, आपको सीधे बैंक जाना चाहिए।

बैंक में जाकर सबसे पहले आपको शाखा प्रबंधक के नाम पर एक एप्लीकेशन लिखनी होगी, जिसमें जो चोरी हुए चेक के सीरियल को ब्लॉक करने का निवेदन होना चाहिए।

चेक चोरी होने पर क्या करें

अगर आपको चेक नंबर के बारे में नहीं पता है तो बैंक से उसकी जानकारी मिल जाएगी। चेक नंबर आपका माइकर कोड के साथ संलग्न मिल जाता है।

चेक चोरी होने पर क्या करें इसका सही जवाब है की चोरी हुए चेक को तत्काल ब्लॉक करवा दें और उसके बाद बैंक से नई चेक बुक इशू करवाएं।

यदि आपका किसी पेमेंट के लिए जारी किया गया चेक चोरी हुआ है तो इसकी जानकारी बैंक को दें। यहां पर कितने अमाउंट का चेक किसके नाम पर जारी किया गया है इसके बारे में भी बैंक को अवश्य बता दे।

इसे भी जानें : चेक बाउंस के नए नियम 2023 – अब देखने को मिल सकते हैं ये बड़े बदलाव

वैसे भी यदि चेक ₹50,000 से ज्यादा का होगा तो बैंक बिना आपके इजाजत के पास नहीं करेगी क्योंकि अब अधिकतर बैंकों में पॉजिटिव पे सिस्टम लागू हो चुका है।

चेक गुम होने पर क्या करें ?

यहां पर एक बात और जानने की जरूरत है कि, यदि आप बैंक में चेक लगाते हैं और वह रिजेक्ट या डिसऑनर हो जाता है इस कंडीशन में कुछ लोगों को चेक वापस नहीं मिलता है। यहाँ पर भी एक संभावना बनती है कि कोई आपके चेक का दुरुपयोग भी कर सकता है।

यदि ऐसी स्थिति बनती है तो आपको घबराने जरूरत नहीं है क्योंकि आरबीआई ले इस पर सख्त कुछ नियम बनाए हैं।

आरबीआई का नियम कहता है कि यदि बैंक आपको रिजेक्ट किया हुआ चेक वापस नहीं करता है तो बैंक को ब्याज के साथ जुर्माना देना पड़ सकता है।

इसके अलावा यदि आप अपना चेक कहीं सुरक्षित रखकर भूल चुके हैं तब भी बैंक से दूसरा चेक, ऊपर बताई गई विधि द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।

इस बात को हमेशा ध्यान रखें कि चाहे, चेक गुम हुआ हो या चोरी हो गया हो आपको दोनों स्थित की जानकारी बैंक को समय पर दे देनी चाहिए। इस प्रकार से चेक चोरी होने पर क्या करें अथवा गुम होने पर क्या होगा इसकी जानकारी आपको मिल चुकी है।

Leave a Comment