गरीब को लोन कैसे मिलेगा ? जब इस प्रश्न का उत्तर मैं ढूंढ रहा था, तब मेरे मन में एक बात चल रही थी, कि पैसों की सबसे ज्यादा जरूरत एक गरीब व्यक्ति को ही है और उसे ही पैसा मिलना सबसे कठिन है।
इसी वजह से गरीब को लोन कैसे मिलेगा इसका उपाय हम आपको बता रहे हैं। लेकिन सबसे पहले दो बातों का ध्यान रखना चाहिए।
1 – यदि किसी की मासिक इनकम 15000 रुपये से कम है तो उसे पर्सनल लोन के लिए नहीं अप्लाई करना चाहिए।
2 – किसी व्यक्ति जिसके पास 2 बीघे से कम जमीन है उसे किसान क्रेडिट कार्ड के लिए नहीं अप्लाई करना चाहिए।
अब आप इस बात को समझिये कि, गरीब को लोन कैसे मिलेगा जिससे उसकी आर्थिक स्थित बेहतर हो सके !
गरीब को लोन कैसे मिलेगा ?
सरकार जब कोई योजना लाती है तो, वह खुद लोन न देकर, बैंकों के माध्यम से लोन दिलवाती है तथा इसमें भी बैंक न्यूनतम योग्यता माँगती है, तो यही प्रश्न उठता है कि, गरीब को लोन कैसे मिलेगा अगर वह सारी योग्यता ना पूरी कर पा रहा हो ?
अधिकांश गरीब लोन पाने के योग्य ही नहीं होते हैं फिर भी किसी गरीब व्यक्ति को सरकार की योजनाओं से ही सबसे अच्छा लाभ मिल सकता है, जिसकी जानकारी आगे दी जा रही।

गरीब रोजगार लोन
एक व्यक्ति जिसके पास ज्यादा सम्पत्ति नहीं है और वह न ही कोई ज्यादा पैसे कमाता है, उसे भी लोन पाने का अधिकार बनता है अतः सरकार ने छोटा रोजगार शुरू करने के लिए गरीबो को लोन मुहैया कराना शुरू कर दिया है।
इस योजना के तहत कोई भी 50000 रुपये तक लोन आसानी से प्राप्त कर सकता हैं और इस योजना का नाम शिशु मुद्रा लोन योजना है।
मुद्रा लोन योजना
वास्तव में मुद्रा लोन योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए सही योग्यता और कई प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ता है।
किन्तु यदि कोई गरीब व्यक्ति जो 50 हजार तक लोन लेना चाहे तो उसे यह आसानी से मिल सकता है।
अधिक जानें : फ्री क्रेडिट स्कोर चेक करके जानें कौन सी मुसीबत मोल ले रहे हैं आप
इस योजना को तीन अंगों में विभाजित किया गया है जिसे शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन कहते है।
गरीब को लोन शिशु मुद्रा लोन के तहत मिल सकता है, जिससे वह कोई अपना छोटा रोजगार या कोई छोटी दुकान शुरू कर सकता है।
इसमें अप्लाई करने से पहले ध्यान में रखना चाहिए कि, सही बिजनेस प्लान बैंक के सामने रखना चाहिए क्योंकि इससे लोन मिलने में आसानी होगी।
इसके अलावा ये भी ध्यान में रखना चाहिए कि, जो डाक्यूमेंट दिये जा रहे है वे सारे सही होने चाहिए।
गरीब को लोन कैसे मिलेगा, अब इसका उत्तर आपको मिल चुका है।