एक लाख पर कितना ब्याज मिलता है ? जान लीजिये बैंक में पैसा जमा करने से पहले

बैंक या डाकखाने में आपके जमा पैसों पर औसतन एक लाख पर कितना ब्याज मिलता है ? अगर इस बात की सही जानकारी नहीं होगी तो आप आसानी से धोखा खा सकते हैं।

अगर एफडी, आरडी और बचत खाते तीनों की ब्याज-दर एक साथ देखी जाय, तो आपको अधिकांश समय में एफडी की ब्याज दर ही सबसे ज्यादा मिलेगी।

एक लाख पर कितना ब्याज मिलता है, इसकी जानकारी आपके सबसे अधिक काम आयेगी, जब आप बचत और निवेश के लिए सही इंस्ट्रूमेंट चुनेगें।

अब आप अपने प्रश्न का उत्तर जान लीजिये।

एक लाख पर कितना ब्याज मिलता है ?

आपको एक बात की जानकारी जरूर होनी चाहिए कि, सीनियर सिटीजन को सबसे अधिक ब्याज-दर मिलती है जो कि, औसतन आम लोगों में आधा या एक प्रतिशत अधिक होता है।

एक लाख पर कितना ब्याज मिलता है इसके उत्तर में हम बता सकते हैं कि, एक लाख पर 2500 रुपये से 7500 रुपये सालाना ब्याज मिलता है।

इस बात पर ध्यान दें कि, इसमें सीनियर सिटीजन के ब्याज दर को भी शामिल किया गया है।

आखिर ब्याज-दर कौन तय करता है ?

एक लाख पर कितना ब्याज मिलता है

आपके जमा पैसों पर आपको कितना ब्याज मिलेगा ! यह तीन चरणों पर निर्भर करेगा।

1 – जमा करने की अवधि
2 – बैंक का निर्धारित ब्याज-दर
3 -खाते का प्रकार

जमा करने की अवधि

आप जितने अधिक समय के लिए पैसा जमा रखेगें उतना अधिक पैसा मिलेगा। ये तो आप जानते होगें लेकिन आपको ये भी पता होना चाहिए कि, लॉन्ग टर्म में पैसा जमा करने पर शुरुआत से ही अधिक ब्याज-दर प्राप्त होगा।

एक उदाहरण से आप और आसानी से समझ जायेगें कि, एक लाख पर कितना ब्याज मिलता है।

मान लीजिये कि, आपने SBI में एक लाख रुपये जमा कराये। यदि आपने इसे 1 वर्ष के लिए जमा किया है तो आपको एक साल के अंत में 5.30 प्रतिशत दर से पैसा मिलेगा।

और यदि आपने वही पैसे 5 साल से अधिक समय के लिए जमा किया है तो 5.50 प्रतिशत की ब्याज दर प्राप्त होगी।

अगर सीनियर सिटीजन को भी शामिल कर लें तो एक वर्ष के लिए पैसा जमा करने पर उन्हें 5.80 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। वहीं पर 5 या उससे अधिक समय के लिए जमा करने पर 6.30 प्रतिशत का ब्याज दर मिलेगा।

बैंक का निर्धारित ब्याज दर

प्रत्येक बैंक की ब्याज-दर एक समान नहीं होती है। बैंक के प्रमुख इस बात का निर्णय खुद करते हैं कि, उन्हें ग्राहक को कितना ब्याज दर देना है।

bankterm (1 – 3 year)term (3 – 5year)
HDFC Bank6.60% – 7.10%7.00%
Yes Bank7.25% – 7.50%7.00%
Canara Bank6.75% – 7.15%6.50%
KVB Bank FD7.00% – 7.50%6.25%to 5.90%
Punjab National Bank6.80% – 7.25%6.50%
Citibank6.75% -3.50%3.50%
Axis Bank6..75% – 7.26%7.00%
Punjab and Sind Bank6.4o%- 6.75%6.25%

खाते का प्रकार

आपको एक लाख पर कितना ब्याज मिलेगा यह इस पर भी निर्भर करेगा कि, आपने FD में पैसा जमा किया है अथवा आपका पैसा RD में पैसा जमा हुआ है।

अधिक जानें : बैंक की एफडी कितने साल में डबल होती है ? जानने के बाद ही जमा करें पैसा

अगर आपका पैसा बचत खाते में जमा है तो सबसे कम ब्याज मिलेगा।

एक बात और ध्यान देनी वाली है कि, यदि आपका पैसा सरकारी योजनाओं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना अथवा PPF में लगा है तो आपको 7.60 प्रतिशत तक भी ब्याज दर मिल जायेगा।

Leave a Comment