कम सिबिल पर लोन पानें का सबसे सटीक तरीका ये है / 100% मिलेगा आपको लोन

कम सिबिल पर लोन देने से अक्सर बैंक मना कर देती हैं क्योंकि उन्हें ग्राहक के ऊपर विश्वास ही नहीं पैदा होता है कि, वे समय से अपना लोन चुका पायेगें। क्यूंकि किसी के सिबिल स्कोर के पीछे ही उसकी क्रेडिट हिस्ट्री छिपी होती है।

इसलिए कम सिबिल पर लोन अक्सर पास ही नहीं होता है, अगर कोई बैंक या वित्तीय संस्था लोन को पास भी कर दे, तो वह उस लोन पर ज्यादा ब्याज लेती है।

यदि आपको तत्काल लोन की जरूरत हो तो आप सिबिल स्कोर के बढ़ने का इंतजार नहीं कर सकते हैं।

हम आपको ऐसे कुछ तरीके बता रहे हैं जिससे आप कम सिबिल स्कोर होने पर भी लोन प्राप्त कर सकते हैं।

कम सिबिल पर लोन लेने का तरीका

सबसे पहला तरीका जिससे आप आसानी से कम सिबिल पर लोन पा सकते हैं वह यह है कि, आप परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम पर लोन के लिए अप्लाई करें।

सबसे अच्छा यही रहेगा कि, आप अपनी पत्नी/पति के नाम पर अप्लाई करें। आप एक ज्वाइंट लोन भी सकते हैं जिसे मिलना आपके लिए आसान रहेगा।

कम सिबिल पर लोन

गोल्ड लोन

अगर आपके पास पर्याप्त मात्रा में गोल्ड मौजूद है तो आप गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

गोल्ड लोन के लिए अधिकतर फाइनेंसियल संस्था आपके सिबिल स्कोर को नहीं देखती हैं और आपको कम ब्याज पर आसानी से लोन मिल जाता है।

अच्छा गारंटर ढूंढे

सबके बारे में नहीं कह सकता, किन्तु कुछ बैंकों में आपको आसानी से लोन मिल जायेगा यदि आपके गारंटर का सिबिल स्कोर अच्छा है।

इसलिए आप एक ऐसे गारंटर को ढूंढिये जिसका सिबिल स्कोर 750 के ऊपर हो, तब आपको लोन मिलने की संभावना बढ़ जायेगी।

पुरानी LIC पॉलिसी

यदि आपके पास पास 5 वर्ष से ज्यादा पुरानी LIC पॉलिसी चल रही है तो आप LIC पर भी लोन ले सकते हैं।
लेकिन आपको यह जानने की जरूरत है कि, आपको सरेंडर वैल्यू का 90% ही लोन मिलेगा।

इसके अलावा आपको टर्म प्लान, हेल्थ प्लान और यूलिप प्लान पर कोई लोन नहीं मिलेगा।

PPF और म्यचूअल फंड

कम सिबिल पर लोन पाने का पाँचवा तरीका है कि, आपका PPF और म्यूचुअल फंड में पैसा लगा है तो आप वहाँ से भी लोन प्राप्त कर सकते हैं।

अधिक जानें : ऑनलाइन खाता खुलवाना है तो ना भूलें ये जरुरी बातें

यहाँ पर जितने भी तरीके बताये गये हैं सभी उचित तरीके हैं, आपको ध्यान रखना है कि, लोन लेने के लिए किसी भी फ्राड ऐप या वेबसाइट के बहकावे में न आयें।

जब तक पूरी तरह से लोन देने वाली संस्था की जानकारी न कर लें अपने डाक्यूमेंट कहीं पर अपलोड न करें।

Leave a Comment