अगर आपको किसी बैंक में ऑनलाइन खाता खुलवाना है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है अन्यथा आपका बैंक खाता नहीं खुलेगा ! चाहे वह सरकारी बैंक हो या प्राइवेट।
यह मेरा व्यक्तिगत अनुभव है क्योंकि अभी जनवरी 2022 में अपनी पत्नी का ऑनलाइन खाता खुलवाया है जिसमें कुछ समस्यायें आयीं थी। जिसकी वजह से मेरा काफी समय बर्बाद हो गया था।
वैसे मैंने अपना बैंक खाता 15 साल पहले खुलवाया था, तब आपको बैंक की शाखा में जाकर सारी प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती थी।
तो मैं सबसे पहले बैंक की शाखा में पहुँच कर खाता खुलवाने की कोशिश की तो, वहाँ के अधिकारी ने यह कहकर मना कर दिया कि, आपके आधार पर जहाँ का पता है उसी शहर में खाता खुलेगा।
यहाँ पर मैं किसी बैंक का नाम नहीं लेना चाहता हूँ लेकिन मुझे पता था कि, इस बैंक का यह नियम नहीं है, केवल वह कार्य को टालने की कोशिश कर रहा है।
जब मैनें अधिकारी से कहा कि, मुझे बैंक के नियम पता हैं तो उसने झुंझला कर जवाब दिया कि, तो फिर आप जाकर ऑनलाइन खाता खुलवा लीजिये मेरे पास इसके लिए समय लिए समय नहीं है !

मैं बिना किसी बहस में पड़े वापस चला आया और अपना मन बना लिया कि, अब मुझे ऑनलाइन खाता खुलवाना है।
ऑनलाइन खाता खुलवाने की प्रक्रिया काफी सरल है लेकिन आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना पड़ता है।
यदि आपको भी ऑनलाइन खाता खुलवाना है तो अन्त तक इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
ऑनलाइन खाता खुलवाना है तो जरूरी है पैन कार्ड
सबसे जरूरी बात है कि, आपके पास ओरिजनल पैन कार्ड होना जरूरी है, केवल पैन नम्बर होने या ऑनलाइन निकाला गया ई-पैन कार्ड कुछ भी मान्य नहीं होगा।
मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी तो मैनें वीडियो कॉल पर ई-पैन को दिखाया। बैंक एजेन्ट ने जैसे ही देखा कि, ई-पैन को दर्शा रहे हैं तो सॉरी बोलकर कॉल डिस्कनेक्ट कर दी।
इसके बाद मुझे दुबारा ओरिजनल पैन कार्ड के साथ सारी प्रक्रिया पूरी करनी पड़ी।
आधार का मोबाइल से लिंक होना जरूरी
सबसे पहली प्रक्रिया यही होती है कि, जैसे ही आप अपना आधार नम्बर और पैन कार्ड नम्बर भरेगें तुरन्त ही आपके आधार से लिंक मोबाइल पर एक OTP जायेगा।
OTP भरने के बाद ही आप आगे की प्रक्रिया पूरी कर पायेगें।
इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि, जब भी आप ऑनलाइन खाता खुलवायें मोबाइल को आधार से लिंक करने के बाद ही कोई प्रकिया शुरू करें।
नेट कनेक्शन
आपको बता दें कि, सारी जानकारी भरने के बाद आपके पास एक वीडियो कॉल आता है जिसमें कुछ सवाल पूछे जाते है।
ये सवाल वही होते हैं जिनकी जानकारी आपने भरी है, वीडियो कॉल की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आपका खाता बैंक में खुलता है।
तीसरी जो सबसे प्रमुख बात जिस पर आपको ध्यान देना है, यदि आपको ऑनलाइन खाता खुलवाना है तो, आपका नेट कनेक्शन अच्छा होना चाहिए।
अगर आपके पास अच्छा नेट कनेक्शन नहीं होगा तो वीडियो कॉल न कर पाये तो फिर आपका खाता नहीं खुलेगा।

फंडिंग के लिए पैसा
जब आप ऑनलाइन खाता खुलवाते हैं तो आपको शुरुआत में कुछ पैसे उस खाते में जमा कराने पड़ते हैं जो आपका नया खाता खुला है।
हर बैंक का अलग नियम है जैसे एक्सिस बैंक में खाता खुलवाने पर आपको 16,000 रुपये जमा करने पड़ेगें और यदि आप SBI में खाता खुलवाते हैं तो आपको कम पैसे जमा करने पड़ेगें।
आप इस पैसे को बाद में खाते से निकाल सकते हैं लेकिन मिनिमम बैलेंस बनाकर रखना पड़ता है।
अधिक जानें : मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें सिर्फ 10 मिनट में
शुरुआती फंडिंग करने के बाद ही बैंक आपके पते पर चेक बुक, डेबिट कार्ड और अन्य कागज भेजेगी।
अब आपको जरूरी बातों की जानकारी हो गयी है तो आप 10 मिनट के भीतर ही ऑनलाइन खाता खुलवा पायेगें।