एक्सिस बैंक में अकाउंट कितने से खुलता है ? सही जानकारी

एक्सिस बैंक में अकाउंट कितने से खुलता है या आपके पास कितने पैसे होने चाहिए जिससे आप अपना खाता एक्सिस बैंक में आसानी से खुलवा पायें। इसकी सही-सही जानकारी आज इस आर्टिकल में मिलेगी।

यदि आप एक अच्छी बैंकिंग सर्विस चाहते हैं तो फिर आपको एक्सिस बैंक में अपना बैंक अकाउंट जरूर खुलवाना चाहिए। इसके लिए आपको यह पता होना जरूरी है कि, एक्सिस बैंक में अकाउंट कितने से खुलता है !

कहने के लिए तो एक्सिस बैंक में फ्री में खाता खुलता है, लेकिन वास्तव में ऐसा होता नहीं है।

एक्सिस बैंक में अकाउंट कितने से खुलता है ?

एक्सिस बैंक में खाता खुलवाने की सारी प्रक्रिया फ्री होती है लेकिन पैसा बाद में देना पड़ता है।

यदि आप ऑनलाइन खाता एक्सिस बैंक में खुलवा रहे हैं तो पहले आपको, अपनी सारी जानकारी भरनी पड़ती है।

इसके बाद वीडियो kyc होती है। जैसे ही वीडियो kyc पूरी होती है आपको 590 रुपये का पेमेंट करके वर्चुअल डेबिट कार्ड लेना पड़ता है।

जब आप 590 रुपये जमा करेगें तभी आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड और आपका अकाउंट नम्बर मिलेगा।

लेकिन आप यदि सैलरी एकाउंट खुलवाते हैं तो वर्चुअल डेबिट कार्ड फ्री होता है और फिजिकल डेबिट कार्ड का पैसा लगता है।

इस प्रकार से 590 रुपये जमा करने के बाद आपका खाता तो खुल जाता है, लेकिन वह पूरी तरह एक्टिवेट नहीं होता है।

एक्सिस बैंक में अकाउंट कितने से खुलता है

शुरुआती फंडिंग

पूरी तरीके से अपने खाते को एक्टिवेट करने के लिए आपको कुछ पैसा खाते में जमा करना पड़ता है यही शुरूआती या इनिशियल फंडिंग कहलाता है।

शुरुआती फंडिंग का मतलब होता है कि, आपको एक बार पैसा अपने खाते में डालना है, जिसे आप बाद में निकाल भी सकते है।

आप कई तरीके के खाते एक्सिस बैंक में खुलवा सकते हैं। आपने जो खाता खुलवाया है उसके हिसाब से आपको अलग-अलग तरीके भी शुरुआती फंडिंग करनी पड़ती है।

यहाँ पर आपको खाते के हिसाब से शुरुआती फंडिंग की जानकारी दी जा रही है।

सेविंग एकाउंट

इजी ऐक्सस

अगर आप सबसे बेसिक सेविंग एकाउंट खुलवाते हैं जिसका नाम इजी ऐक्सस है तो आप 16 हजार रुपये की शुरुआती फंडिंग करनी पड़ेगी।

और इसमें मिनिमम बैलेन्स 10 हजार रुपये रखना पड़ेगा। लेकिन जो व्यक्ति कस्बे में रहता है उसे उसे 5 हजार का मिनिमम बैलेन्स और ग्रामीण क्षेत्र वाले व्यक्ति को 2.5 हजार का बैलेन्स रखना पड़ता है।

प्राइम सेविंग एकाउंट

यदि आप प्राइम सेविंग एकाउंट खुलवा रहे हैं तो आपको शुरुआती फंडिंग 25 हजार रुपये की करनी पड़ती है।

महिला सेविंग एकाउंट

महिला सेविंग एकाउंट खुलवाने पर प्रारंभिक फंडिंग 15 हजार रुपये की करनी पड़ती है।

प्राइवोरिटी सेविंग एकाउंट

इस एकाउंट पर 2 लाख रुपये की प्रारंभिक फंडिंग की जाती है।

सैलरी एकाउंट

यदि आप सैलरी एकाउंट खुलवा रहे हैं तब आपको प्रारंभिक फंडिंग की जरूरत नहीं पड़ती है।

अधिक जानें : अपना सिविल कैसे चेक करें – ये बात किसी ने नहीं बताई होगी , ऑनलाइन खाता

एक्सिस बैंक में अकाउंट कितने से खुलता है, इस विषय की जानकारी अब आपको हो चुकी है।

Leave a Comment