About Us

सही कदम डॉट इन में आपका स्वागत है।

सही कदम डॉट इन के माध्यम से लोगों को वित्तीय क्षेत्र में सही मार्गदर्शन देना इस वेबसाइट का उद्देश्य है। इस सेक्टर के कई लोग अपने व्यक्तिगत लाभ के कारण उचित सलाह नही देते है। जिससे लोगों को भविष्य में पैसे का नुकसान या बचत में हानि होती है।

मेरा नाम आर० बी० वर्मा है। 2009 में मैनें अपना ग्रेजुएशन (B.Tech) पूरा किया और उसके बाद मैं फाइनेंस सेक्टर से जुड़ गया। 2011 में मैनें IRDA द्वारा प्रायोजित परीक्षा पास करके भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़ गया।

मुझे इस क्षेत्र का 10 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है और मैनें देखा है कि, कंपनी या बैंक अपने तत्कालिक लाभ के चलते ऐसा करती हैं। कुछ योजनाएं जो सरकार लाती है। वो भी लोगों के जानकारी से परे होती है।

अगर आप किसी बैंक या वित्तीय संस्था में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने जाते है। तो वहाँ के कर्मचारी आपको नियम का हवाला देकर कामचोरी करते हैं। अथवा आगे के समय पर टाल देते हैं।

इस समस्या का सबसे मुख्य कारण जो मुझे लगा वह है “सही जानकारी का अभाव“।

अगर लोगों के पास सही जानकारी होगी तो उन्हें बेवकूफ बनाना मुमकिन नहीं होगा। इसलिए इस वेबसाइट का प्रयास है कि, वित्तीय क्षेत्र से जुड़ी जानकारी, सही रूप में आप तक पहुंचे। इसके अलावा बीमा एवं बैंकिंग के कठिन टर्म को आसान करके बताया गया है। जिससे आम लोगों को भी बात समझ में आ सके।